सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची लक्ष्य प्रोग्राम की स्टेट टीम लक्ष्य टीम ने प्रसूति शाखा सहित अस्पताल का किया निरीक्षण। 

RAKESH SONI

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची लक्ष्य प्रोग्राम की स्टेट टीम लक्ष्य टीम ने प्रसूति शाखा सहित अस्पताल का किया निरीक्षण। 

मुलताई। स्वास्थ्य केंद्र के लक्ष्य प्रोग्राम स्टेट एसेसमेंट टीम ने मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। लक्ष्य टीम ने प्रसूति शाखा सहित अस्पताल का निरीक्षण किया। इस लक्ष्य टीम के उद्देश के संबंध में बताया गया है

कि अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके और मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जाए, साथ ही शासन द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओं का संपूर्ण लाभ मिल सके, किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य कर्मचारी तैयार रहें आदि का मूल्यांकन किया गया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ।

     इस अवसर पर स्टेट एनएचएम भोपाल से डॉ प्राची अग्निहोत्री, नर्मदापुरम से एमएच कोऑर्डिनेटर श्रीमती निधि रामकूचे, बैतूल जिला अस्पताल से श्रीमती काकुली वैध प्रोग्राम ऑफिसर जपाईगो, शाहीन एवं श्रीमती सविता चढ़ोकार एमएच जिला कोऑर्डिनेटर सहित मुलताई सीएससी के बीएमओ डॉ अभिनव शुक्ला एवं बीईई चंद्रकला डोंगरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस संबंध में डॉ अभिनव शुक्ला ने दी जानकारी

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!