Baba mathardev mela: महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है… पर खूब झूमे भक्त मठारदेव बाबा के मेले में आयोजित आनंद उत्सव में उज्जैन के गजेंद्र प्रताप सिंह के ग्रुप ने प्रस्तुत किए भजन।

RAKESH SONI

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है… पर खूब झूमे भक्त
मठारदेव बाबा के मेले में आयोजित आनंद उत्सव में उज्जैन के गजेंद्र प्रताप सिंह के ग्रुप ने प्रस्तुत किए भजन।


सारनी। श्री मठारदेव बाबा के मेले में नगर पालिका परिषद सारनी द्वार आयोजित आनंद उत्सव में रविवार रात महाकाल की नगरी उज्जैन से आए प्रसिद्ध भजन गायक गजेंद्र प्रताप सिंह एवं ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।
भजन संध्या का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम एवं पार्षदगणों, कमलेश सिंह, सुधा चंद्रा समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में सरस्वती पूजन के साथ किया गया। इसके बाद भजन गायक गजेंद्र प्रताप सिंह ने बाबा महाकाल के भजन सुनाए। मेरी झोपडी के भाग खुल जायेंगे… जैसे भजन सुनाकर उन्होंने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। भोले नाथ के भजन भी श्रोताओं को खूब भाए। इसके बाद महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है…. भजन पर पूरा पंडाल झूमने लगा। भजन संध्या देर रात तक चली। अंत में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कलाकारों को सम्मानित किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!