हरिद्वार से सारणी पहुंचा शक्ति कलश जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत।
सारणी । विगत 9 सितंबर को सारणी से लगभग 50 गायत्री परिजनों का जत्था ‘जीवन साधना सत्र” के लिए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार गया था जो बुधवार प्रातः 7 बजे जीटी एक्सप्रेस से वापस हुआ गायत्री परिवार सारणी के प्रवक्ता ने बताया कि हरिद्वार से गायत्री परिवार सारणी को 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की मह्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है जिससे गायत्री परिवार सारणी के गायत्री परिजनों में भारी उत्साह है यज्ञ के लिए आए शक्ति कलश का घोड़ा डोंगरी रेलवे स्टेशन तथा बगडोना,
शोभापुर, काली माई एवं जय स्तंभ चौक सारणी में फूल मालाओं तथा बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी के ट्रस्ट मंडल सदस्यों ने बताया कि यज्ञ दिसंबर माह की 16 से 19 तारीख में संपन्न होगा और शांतिकुंज हरिद्वार की केन्द्रीय टोली द्वारा यह यज्ञ संपन्न होगा जिससे स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ जिले तथा बाहर से आने वाले हजारों परिजनों को आध्यात्मिक लाभ मिलेंगे