छतरपुर 02 खदान से कर्मचारी द्वारा कॉपर चुराकर ले जाते हुए सुरक्षा गार्ड ने पकड़ा
सारणी। पुलिस थाना सारणी जिला बैतूल के अपराध क्र. 303/2023 धारा 457, 380 भादवि में दिनांक 10/06/2023 को आवेदक संतोष पिता रामप्रसाद नागले उम्र 46 साल निवासी शोभापुर कालोनी थाना सारणी ने पुलिस चौकी पाथाखेड़ा हाजरी आकर रिपोर्ट किया कि घटना दिनांक 10/06/2023 के 09.50 बजे रात्री खदान से बाहर निकलने वाले कर्मचारी की सुरक्षा गार्ड व्दारा चैकिंग के दौरान आरोपी गण राजेश पवार पिता सुन्दर लाल पवार उम्र 37 साल निवासी जगजीवन नगर पाथाखेडा सारणी तथा आरोपी सुनिल गंधारे पिता हरिप्रसाद गंधारे उम्र 40 साल निवासी लालझण्डा चौक शिवाजी नगर पाथाखेड़ा कि कमर र्में लपटा हुआ खदान के अन्दार पंखा लाईट एव पानी कि मोटर को संचालित करने वाला कॉपर केवल वायर को काट तथा छिलकर चोरी कर लाना पाया गया है कि रिपोर्ट पर थाना सारणी में अपराध सदर कायम कर आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त किये गये आरी के बिलेड काटर ताँबे के तार केवल वायर के कवर कि मशरूका 20,000 रूपये जप्त कर आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल पेश किया गया सम्पूर्ण विवेचना दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ चौधरी के आदेशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन मै श्रीमान एस. डी. ओ. पी. महोदय सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री रत्नाकर हिंगवे के दारा पुलिस चौकी पाथाखेड़ा से टीम गठित कर विवेचना कि गई आरोपीयों से विवेचना दौरान छतरपुर क्र. 02/ खदान से चोरी का सामान किमती करीबन 20000/- रूपये का जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल पेश किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि एस. एम. हुसैन, प्रधान आरक्षक 165 रामदास, आरक्षक 684- • कमलेश, आरक्षक 285 रविमोहन, आरक्षक 388 राजू दरकडे एवं वेकोलि पाथाखेड़ा के सुरक्षा गार्ड प्रसेन कुमार एवं सुनिल मोरे की विशेष भूमिका रही है।