बदमाश तोहित का हुआ जिलाबदर।
सारणी। बदमाश तोहित पिता सलीम मंसूरी निवासी शॉपिंग सेंटर सारणी थाना सारणी क्षेत्र का रहने वाला है जिसके विरुद्ध थाना सारणी में 15 अपराध पंजीबद्ध है। जो आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई थी किंतु फिर भी इसकी आदतों में सुधार नहीं होने के कारण बदमाश के विरुद्ध थाना सारणी से पुलिस अधीक्षक बैतूल के माध्यम से जिलाबदर प्रकरण पेश किया गया था। दिनांक 20 /03 /24 को जिला दंडाधिकारी महोदय बैतूल के द्वारा बदमाश तोहित को जिला छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, खंडवा,एवं हरदा की सीमाओं से 01 वर्ष के लिए जिलाबदर आदेश किया गया है। अनावेदक तोहित को जिलाबदर आदेश तामिल कराया गया।
Advertisements
Advertisements