माँ कर्मा की जयंती पर जन्म लेने वाली कन्याओं को साहू समाज ने चांदी की पायजेब और लॉकेट उपहार के रूप में दिए
लाडली के जन्म लेने पर साहू समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
मुलताई। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली के तत्वावधान में भक्त शिरोमणि मां कर्मा की 1007 वी जयंती पर मुलताई के सरकारी अस्पताल में कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया ,इस अवसर पर अतिथि के रुप में अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश नायक, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, जिला महासचिव आनंद कमल साहू, नगर अध्यक्ष सोनू फुलवार, पूर्व पार्षद अरुण साहू ,जुगल साहू, उमेश साहू, नगेंद्र साहू उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने भक्त शिरोमणि मां कर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कर्मा जयंती समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू ने कहा कि भक्त शिरोमणि मां कर्मा ने अपने हाथों से भगवान कृष्ण को खिचड़ी खिलाई थी। इसी के बाद एक किवदंती आज भी कहीं जाती है कि जगन्नाथ का भात और जगत पसारे हाथ। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश नायक ने कहा कि भक्त शिरोमणि मां कर्मा त्याग और तपस्या की मूरत थी, जिन्होंने कई बार समाज के लोगों को संकटों से उभारने का काम किया था। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने भक्त शिरोमणि मां कर्मा के पद चिन्हों पर चलने का आग्रह किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती 18 मार्च पर जन्म लेने वाली नवजात कन्याओं और उनकी माताओं का पुष्प वर्षा से स्वागत सम्मान के अलावा उन्हें चांदी की पायल एवं एक चांदी का लॉकेट उपहार के रूप में दिया गया। इसके अलावा जिन कन्याओं एवं माताओं को चांदी के लॉकेट उपहार स्वरूप प्रदान किए गए इनमें श्रीमती कविता पति अनिल निवासी कामथ, श्रीमती संगीता प्रहलाद निवासी हेटी, श्रीमती धन लक्ष्मी मोतीराम निवासी पोहर, श्रीमती छाया मुकेश निवासी भिलाई, श्रीमती रांची रुपेश निवासी चोरपांढरा, श्रीमती योगिता कमलेश निवासी बिहार गांव को अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा चांदी के लॉकेट कन्या के जन्म लेने पर उपहार के रूप में दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में आयोजित भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती समारोह के अवसर पर उमेश साहू, नगेंद्र साहू, संदीप साहू, पवन साहू ,भावेश साहू, द्वारका प्रसाद साहू, लक्ष्मण साहू ,विनोद फुलवार सहित साहू समाज के लोग उपस्थित थे।