शोभायात्रा का पुष्प वर्षा, आतिशबाजी व चना प्रसादी वितरित कर भव्य स्वागत किया।

बैतूल। श्री माता मन्दिर भग्गूढाना बैतूल में भगवान की प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा समारोह की शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। गंज चौक पर तलेड़ा परिवार द्वारा पुष्प वर्षा, माल्यार्पण, चना प्रसादी व जल वितरण से भव्य स्वागत किया गया।
जिसका सैकड़ों धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। इस मौके पर मोबाईल व्यवसायी संदीप तलेड़ा, शरद तलेड़ा, अजय शर्मा, कालू कपूर, दिलीप हिराणी, मनोज हिराणी, प्रकाश मदान, राजेश मदान, मोहन मदान, भूपेश शाह, प्रमोद शाह, बंटी साहू सहित संदीप मोबाईल सेंटर के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements