परशुरामजी की शोभायात्रा का शीतल शर्बत से किया भव्य स्वागत
श्री योग वेदांत सेवा समिति ने अक्षय तृतीया पर सुबह वानरों की और शाम को ब्राह्मणों की सेवा की

बैतूल। अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती पर संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा प्रात: श्री हनुमान डोल मंदिर में वानरों को फल व चने वितरित किए। शाम को जिला सर्व ब्राह्मण समाज व परशुराम युवा सेना द्वारा भगवान परशुराम जी की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं, ब्राह्मणों और अन्य राहगीरों को पलाश के फूलों का प्राकृतिक शीतल शर्बत वितरित कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि गंज चौक में आश्रम द्वारा निर्मित पलाश के प्राकृतिक शर्बत के वितरण की सेवा शुरू कर दी गई थी जिसका दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं व राहगीरों ने लाभ प्राप्त किया। श्री मदान व अन्य सदस्यों ने शोभायात्रा में पधारे भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, शिवकुमार शुक्ला, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, अधिवक्ता संजय शुक्ला, पत्रकार सपन दुबे, उमाकांत शर्मा, संजय द्वीवेदी, धीरू शर्मा, अनुराग मिश्रा, पवन शर्मा, राहुल मिश्रा, रोहित मिश्रा, निहार दीक्षित, कलश दीक्षित, पंडित विशेष व्यास महाराज व अन्य सामाजिक बंधुओं को पलाश के फूलों से बना शीतल शर्बत पिलाकर भगवान परशुराम जयंती की बधाई दी। आयोजित सेवा कार्य में जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ समिति के अनूप मालवीय, रविकांत आर्य, सतीश पाल, प्रभाशंकर वर्मा, सुरेंद्र कुंभारे, प्रकाश मदान, भूपेश मदान व मोहन मदान सहित अन्य साधकों का योगदान सराहनीय रहा।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements