गरीबों को 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, दीनदयाल रसोई का शुभारंभ शनिवार 2 सितंबर को

RAKESH SONI

गरीबों को 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, दीनदयाल रसोई का शुभारंभ शनिवार 2 सितंबर को

नवीन दीनदयाल रसोई केंद्र का निरीक्षण करते नपाध्यक्ष एवं अन्य।

सारनी। अब शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को 5 रुपए में भरपेट भोजन मिल जायेगा। शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में दीनदयाल रसोई की शुरुआत शनिवार 2 सितंबर को आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ,नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ,की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष जगदीश पवार की उपस्थिति में होगी। दीनदयाल रसोई नवीन केंद्र का शुभारंभ एवं आवासहीन भूमि हितग्राहियों को पट्टो का वितरण कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वेबकॉस्ट के माध्यम से करेंगे। उक्त कार्यक्रम नगर पालिका परिषद सारनी के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद टप्पा तहसील कार्यालय परिसर मे स्थित नवीन दीनदयाल रसोई केंद्र का शुभरंभ होगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!