पुलिस ने दबिश देकर कबाड़ियों के ठिकानों से से मोटरसाइकिल, कार के पार्ट्स सहित एक लाख तीस हजार रुपए कीमत का सामान किया बरामद पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

RAKESH SONI

पुलिस ने दबिश देकर कबाड़ियों के ठिकानों से से मोटरसाइकिल, कार के पार्ट्स सहित एक लाख तीस हजार रुपए कीमत का सामान किया बरामद पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

मुलताई।  पुलिस ने नगर में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले दो कबाड़ियों के ठिकानों पर दबिश देकर बाइक कार के पार्ट्स कृषि उपयोगी उपकरण जप्त किए हैं। एसडीओपी सुश्री नम्रता सोधिया ने बताया पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन में लगातार रूप से अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाई जा रही है। मुहिम के तहत थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, उपनिरीक्षक जीएस मंडलोई ,प्रधान आरक्षक रामानंद धुर्वे, निलेश सोनी ,मेजर सिंह ,आरक्षक देवा धुर्वे ,संजय बैन की टीम ने शनिवार को नगर के नेहरू वार्ड में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले मोहम्मद खान और असलम पिता मौजदार खान और हसन पिता सुभान शाह दोनो निवासी नेहरू वार्ड की दुकान पर दबिश देकर जो सामग्री बिना वैद्य दस्तावेज के संग्रहित मिली। उसे चोरी के संदेह होने से मौके पर साक्षियों के समक्ष जप्त की। पुलिस टीम ने बाइक, कार के पार्ट्स ,केबल, तार, कृषि उपयोगी उपकरण जप्त किए। एसडीओपी ने बताया पुलिस टीम में दोनों कबाड़ियो के ठिकानों से कुल एक लाख 30 हजार रूपए कीमत की सामग्री जप्त की है। पुलिस ने कबाड़ियो का कृत्य धारा 41(1+4) /379 भा द वि का पाए जाने से इस्तगासा कायम कर अनुसंधान में लिया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!