पुलिस द्वारा साजपुर और भयावाड़ी के बीच घनें जंगलों मे सघन सर्चिंग कर नाबालिग गुमशुदा को जंगल से दस्तयाब किया गया :- आमला पुलिस की कार्यवाही

RAKESH SONI

पुलिस द्वारा साजपुर और भयावाड़ी के बीच घनें जंगलों मे सघन सर्चिंग कर नाबालिग गुमशुदा को जंगल से दस्तयाब किया गया :- आमला पुलिस की कार्यवाही

आमला। दिनाँक 05/12/2022 को सूचनाकर्ता प्रेमलाल पिता कैलाश बेलवंशी उम्र 40 साल नि. ग्राम साजपुर ने रिपोर्ट किया कि उसकी दस वर्षीय बेटी दिनाँक 04/12/2022 को दोपहर 15.00 बजे करीबन खेलते खेलते घर के पीछे की ओर घनें जंगलों मे चली गई है । जिसकी काफी तलाश किये किन्तु कोई पता नही चला है । सूचना पर पुलिस थाना आमला में अप.क्र. 903/22 धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई ।

चूँकि ग्राम साजपुर दूरस्थ ग्राम होकर चारों ओर से घनें जंगलों से घिरा हुआ है तथा जंगली जानवरों की उपस्थिति से भी इंकार नही किया जा सकता । सबब प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन में श्रीमान एएसपी महोदय श्री नीरज सोनी के द्वारा श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के नेतृत्व में पुलिस थाना आमला की टीम गठित कर जंगल सर्चिंग मे लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा ग्राम के करीब दस नवयुवकों तथा वन विभाग के वनरक्षकों के साथ मिलकर ग्राम साजपुर से लेकर ग्राम भयावाड़ी तक सघन सर्चिंग की गई । जो सर्चिंग के दौरान उक्त बच्ची एक पेड़ के नीचे मिली । जिसे तुरंत पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा मे लेकर सीएचसी आमला उपचार के लिये लाया गया । जहाँ डाक्टर द्वारा इलाज उपरांत बच्ची को सुरक्षित होना बताया गया है । बाद कार्यवाही के बच्ची को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया है । उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में निरी. संतोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, उनि. पुरूषोत्तम गौर चौकी प्रभारी बोड़खी, सउनि. पंचम सिंह , प्रआर. मनोज डेहरिया, प्रआर. कमलसिंह पांसे, प्रआर. प्रमोद सिंह , प्रआर. सुखराम धुर्वे, आर. मंगेश कुमार, आर. रामकिशन नागौतिया, आर. विवेक टेटवार, आर. दिनेश कुड़ोपा, आर. नीरज शेण्डे, महिला आरक्षक कविता उइके वनरक्षक भीमराव सातनकर, वनरक्षक राजू जागरे तथा ग्राम साजपुर के नवयुवकों की भूमिका रही है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!