हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

RAKESH SONI

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सारणी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19 जनवरी 2024 को मार्तण्ड़ स्कूल के पास शास्त्री नगर पाथाखेडा में आपसी रंजिश को लेकर हुए विवाद मे आरोपी बादल बडोदे, सुनील दर्शिमा, रितिक प्रजापति, रोशन प्रजापति, दिनेश उर्फ कंटर, रोज खान एवं आकाश बडोदे ने मिलकर शशि कुमार निवासी बगडोना के साथ मारपीट कर चाकू से वार किया जिससे आयी चोटो के कारण दिनांक 24.01.2024 को शशि की मौत हमीदिया अस्पताल भोपाल मे हो गयी थी। जिस पर से आरोपी बादल बडोदे, सुनील दर्शिमा, रितिक प्रजापति, रोशन प्रजापति, दिनेश उर्फ कंटर, रोज खान एवं आकाश बडोदे के विरूद्द थाना सारणी मे अपराध धारा 302, 34 भादवि का पंजीबद्द किया गया था। मामले के चार आरोपी बादल बडोदे, सुनील दर्शिमा, रितिक प्रजापति एवं रोशन प्रजापति की पूर्व मे गिरफ्तारी हो चुकी हूं। प्रकरण के आरोपी रोजखान एवं आकाश बडोदे घटना के बाद लंबे समय से फरार चल रहे थे। जिनकी तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गयी जिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर दविश देकर आज दिनांक को आरोपीगण (1) रोज खान पिता आमीर खान उम्र 21 साल निवासी इंद्रानगर पाथाखेडा थाना सारणी (2 )आकाश उर्फ अक्कू बडोदे पिता मनोज उर्फ बंटी बडोदे उम्र 24 साल निवासी शास्त्रीनगर पाथाखेडा थाना सारणी को बैतूल बसटेंड से दबिश देकर पकडा आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपियो को गिरफ्तार करने मे उपनिरीक्षक दिलीप यादव चौकी प्रभारी पाथाखेडा, उनि मिहिलाल अहिरवार, सउनि हरिनारायण यादव , प्रधान आर. आसिफ खान, आर. सुभाष, आर. अश्मित मिश्रा, साइबर सेल आर. राजेंद्र का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!