6 माह बाद भी लह लहा रहै गायत्री परिवार द्वारा लगाए पौधे

RAKESH SONI

6 माह बाद भी लह लहा रहै गायत्री परिवार द्वारा लगाए पौधे

घोड़ाडोंगरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार के सात आंदोलनों में से एक पर्यावरण आंदोलन के हरीतिमा संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत अगस्त में फूलगोहन रोड के किनारे वृक्षारोपण किया गया था।

फूलगोहन रोड से कान्हावाडी पहुंच मार्ग पर रोपित इन पौधों का गायत्री परिवार घोड़ाडोंगरी के परिजनों द्वारा सतत संवर्धन संरक्षण एवं देखरेख का कार्य किया जा रहा है। आज भी इस मार्ग पर 130 पौधे नीम आम जामुन सीताफल के लहलहा रहे है। आसपास पानी की कोई सुविधा नहीं होने के कारण परिजन मोटरसाइकिल से पानी लाकर इन पौधों को पानी देते हैं डॉ मनोज पाटणकर खेमराज पवार महादेव पांसे संजू सलाम ने बताया कि पौधों के बढ़ने के साथ ही अब उनको और ज्यादा पानी की आवश्यकता होगी क्षेत्र के सामाजिक संगठनों जागरूक लोगों से अपील की है कि पर्यावरण को स्वस्थ बनाने के लिए इन पौधों के रखरखाव के लिए लोगों से योगदान देने की अपील की है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!