कार्मिकों को अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया।

RAKESH SONI

कार्मिकों को अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया।

सारणी:- सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में अधिकारी कर्मचारीयो के आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए जिस पवित्र उद्देश्य से स्व सुरक्षा निधी समिति की स्थापना 1976 में की गई थी। आज जब उत्पादन कंपनी में कार्मिकों की संख्या में निरंतर कमी हो रही है। ऐसी स्थिति में सभी जनरेटिग कंपनी मे समिति का कार्य बढ़े यह प्रयास समिति कर रही है।इसके पूर्व सरस्वती पूजन भी किया गया। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता आर के गुप्ता ने आग्रह किया कि उन कार्मिकों को विशेष रूप से अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया जाए ,जो सेवा निवृत्ति के बाद समिति द्वारा देय सहयोग राशि पुनः समिति को अनुदान स्वरूप वापस देकर समिति की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने मे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। मुख्य अभियंता ने कहा कि पहले की तुलना में आज हम सेवा निवृत्ति के बाद आर्थिक रूप से अच्छी स्थिती में है।स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अंबादास सूने ने सभी मंचासीन अतिथियों एवं सेवा निवृत्त कार्मिकों का स्वागत किया ।समिति के सचिव ने बताया कि कंपनी से सेवा निवृत्त हुए समिति के सदस्य कर्मचारी अधिकारीयो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाता है, समिति के सचिव श्री सूने ने बताया समिति का कार्य क्षेत्र सभी ताप विद्युत गृहों मे विस्तार करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।जुगल कुमार घरामी,रामहित नागोरे,किसना बिलगैया,वैधनाथ वाहने, अंबादास सूने को भी विशेष रूप से अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया। अन्य सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारीयो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर अति रिक्त मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्रीनिवास,सेवा निवृत्त आर के मरकाम, कैलाश कुमार नामदेव,विट्ठल बारस्कर, गुलाब राव कवडकर,वामनराव धोटे, सहित ए के एस राठौर, सी पी ठुकराल,एस एन अतहर, पी के फडनीस, पी के जैन,अरूणा डहेरिया,नितेश झरबडे, समिति के सह सचिव योगेन्द्र ठाकुर, जगदीश साहू,राजेन्द्र सिंह, समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का कुशल संचालन गोपाल अरोरा ने किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!