वार्ड क्रमांक 12 में पेविंग ब्लॉक लगाए जाने को लेकर वार्ड के लोगों ने सौंपा ज्ञापन।
सारनी। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 तिरुपति बालाजी वार्ड के लोगों ने वार्ड में विकास कार्य नहीं होने को लेकर नगर पालिका सीएमओ के नाम अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। वार्ड क्रमांक 12 के निवासी पंचू खान, राजू सूर्यवंशी,पप्पू पुजारी ने बताया कि शांति नगर झुग्गी बस्ती में सांस्कृतिक मंच के पास पेविंग ब्लॉक लगाने के लिए वार्ड पार्षद को कई बार कहा गया। लेकिन अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इसके अलावा मोहल्ले की सड़कें खस्ताहाल है। वही नालियों की साफ सफाई का अभाव बना रहता है। वार्ड पार्षद की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद नागेंद्र निगम ने कहा कि वार्ड में डामरीकरण बिछाने का कार्य चल रहा है। वार्ड में कई स्थानों पर पेविंग ब्लॉक लगाए गए है। सांस्कृतिक मंच के पास भी पेवर ब्लॉक लगवाए जाएंगे। विकास के कार्य आवश्यकतानुसार हो रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष आशा भारती ने कहा कि वार्ड के लोगों की समस्या का समाधान करना पहली प्राथमिकता है। इधर से सीएमओ सीके मेश्राम ने कहा की पेविंग ब्लॉक लगाने की कार्य योजना तैयार कर पेविंग ब्लॉक लगाए जाएंगे।