श्रम विभाग के नियमों की नगर पालिका मुलताई के अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां।
मुलताई। नगर पालिका मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा ने जिला श्रम पदाधिकारी बैतूल को लिखा पत्र पत्र के माध्यम से नगर पालिका परिषद मुलताई में श्रम विभाग द्वारा जारी की गई वेतन में वृद्धि को नगरपालिका में लागू करने की मांग की गई है जबकि नगर पालिका के पदाधिकारी श्रम विभाग के उस आदेश को मानने से मना कर रहे हैं साथ ही नगर पालिका के कर्मचारियों से 8 घंटे की जगह प्रतिदिन 12 घंटे कार्य लिया जा रहा है जो श्रम विभाग के नियमों के पूरी तरह विपरीत है महामंत्री के द्वारा मांग की गई है कि प्रतिदिन के चार घंटे की अतिरिक्त ओवर टाइम के रूप में जोड़कर कर्मचारियों को भुगतान किया जाए या कर्मचारी से 8 घंटे ही कार्य लिया जाए श्रम विभाग बैतूल द्वारा नगर पालिका मुलताई से सात दिन में जानकारी मांगी गई थी परंतु आज 15 दिन बाद भी कोई निराकरण नही हुआ अधिकारियों के द्वारा इन दोनों विषयों पर शीघ्र अमल नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में संगठन को अपनी अगली गतिविधि के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी नगर पालिका परिषद मुलताई एवं श्रम विभाग बैतूल की होगी