उत्कल ओड़िया समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सारनी थाना प्रभारी हिग्वें से परिचय कर सौजन्य भेट कि।

RAKESH SONI

उत्कल ओड़िया समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सारनी थाना प्रभारी हिग्वें से परिचय कर सौजन्य भेट कि।

पदाधिकारियों ने समाज की सुरक्षा सामाजिक शोषण एवं अन्य विषयों पर चर्चा की

सारणी। उत्कल उड़िया समाज जिला बैतूल के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष कुबेर डोंगरे के नेतृत्व में सारणी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे से मिलकर सौजन्य भेंट कि सभी पदाधिकारियों ने अपना परिचय दिया साथ ही सामाजिक शोषण एवं समाज कि सुरक्षा, समाज में चल रहे अनैतिक गतिविधियों में रोक लगाने हेतु समाज के अध्यक्ष कुबेर डोंगरे ने अपनी बात थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे के समक्ष रखी। इस अवसर पर थाना प्रभारी हिंग्वे ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आश्वस्त किया है कि मैं हमेशा आपके साथ हूं ऐसी कोई भी अनैतिक घटना होती है तो आप मुझे बताएं मैं हमेशा आपकी मदद करूंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज के सभी वरिष्ठ संरक्षक गण श्री शंकर सिंदूर श्री दूलामणि डोंगरे श्री जालंधर डोंगरे समाज के उपाध्यक्ष राकेश सोनी गुरेश सिंदूर श्याम सोनी जिला महासचिव चंद्रमणि सोनी कोषाध्यक्ष संदीप डोंगरे महामंत्री राजेंद्र सागर प्रवक्ता थब्बीराम डोंगरे सह कोषाध्यक्ष किशोरी सोना संगठन मंत्री संता डोंगरे प्रताप डोंगरे डोयंची महानंद सांस्कृतिक सचिव दिलीप सिंदूर विशेष सलाहकार नीलांबर सिंदूर गजाधर डोंगरे अशोक सोनी बलराम कुमार सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!