युगों युगों तक याद किया जाएगा मुकेश चंद्र माथुर के संगीत को :-रणजीत सिंह।

RAKESH SONI

युगों युगों तक याद किया जाएगा मुकेश चंद्र माथुर के संगीत को :-रणजीत सिंह।

मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि शोभापुर में मनाई गई। 

सारणी। 27 अगस्त संगीत के दुनिया के एक महान व्यक्तित्व के धनी मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि का कार्यक्रम शोभापुर कॉलोनी विवेक वाणी संघ में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह के मुख्य अतिथि एवं भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा के विशेष आतिथ्य में कराओके संगीत संस्था ने सभी कलाकार की उपस्थिति में मुकेश चंद्र माथुर के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रंजीत सिंह ने कहां की मुकेश चंद्र माथुर हिंदुस्तान के संगीत की एक शान है ,युगो युगो तक मुकेश चंद्र माथुर के द्वारा गाए हुए गीतों को सुना जाएगा ।आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम सभी उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ,सभी कलाकार बंधु जो यहां उपस्थित है उनको भी साधुवाद देना चाहूंगा कि आप लोगों ने इतना सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया। संगीत वस्तुतः प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में मन मस्तिष्क को तरोताजा करती है ।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में संगीत को अपना स्थान देना चाहिए। इस अवसर पर सुधा चंद्रा ने कहां की मुकेश चंद्र माथुर भारत के सुप्रसिद्ध गायकों में से एक बड़ा नाम है ।उनके द्वारा गाए हुए गाने बहुत ही कर्णप्रिय होते थे, सर्वप्रथम सुप्रसिद्ध गायक के. एल.सहगल का अनुसरण करते करते मुकेश चंद्र माथुर जी ने अपनी जीवन यात्रा संगीत की प्रारंभ की कालांतर वह भारतीय सिनेमा को सफलता की बुलंदियों को पहुंचाने में मुकेश चंद्र माथुर के गाए हुए गाने और संगीत की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस अवसर पर कोल माइंस के यूनियन के नेता अशोक विद्रोही जी ने सभी कलाकारों को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दिया,और ऐसे ही आयोजन करने की प्रेरणा से कलाकारों को अभिवादन किया। इस कार्यक्रम के संचालक रवी नागले ने सुंदर संचालन कर मुकेश चंद्र माथुर के एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति प्रस्तुत किया।कलाकार राजेश रवि नागले, राजेश वरवड़े, अशोक विद्रोही, राहुल गवई, अनुराग,विक्रांत गवांडे, विजय नागले, माला नागले,कैलाश पाटिल, एन सी दस, दिलिप पुआर, संतोष नागले,दिलीप बाथरी, मदन चौधरी, एसके मण्डल, आदि अनेक दर्शक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!