नगर पालिका ने रिहायशी क्षेत्रों में शुरू किया बंदरों को पकड़ने का अभियान वन विभाग के सहयोग से पकड़ रहे रिहायशी इलाकों से हिंसक बंदर, लोगों से भी मांगा सहयोग।

RAKESH SONI

नगर पालिका ने रिहायशी क्षेत्रों में शुरू किया बंदरों को पकड़ने का अभियान

वन विभाग के सहयोग से पकड़ रहे रिहायशी इलाकों से हिंसक बंदर, लोगों से भी मांगा सहयोग।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा शहर के रिहायशी इलाकों से बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। दो दिनों में नगर पालिका ने वन विभाग के सहयोग से एक दर्जन से ज्यादा बंदर पकड़े हैं।


नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि लोगों की मांग पर वन विभाग के साथ मिलकर बंदरों को पकड़ा जा रहा है। साथ ही हिंसक बंदरों से बचने हेतु लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। नपा के स्वच्छता अधिकारी केके भावसार ने बताया कि स्वच्छता सुपरवाइजर संदीप डोंगरे के साथ नपा एवं वन विभाग की टीमें सुबह 7 से 10 बजे 3 घंटे एवं शाम को 6 से 8 बजे तक 2 घंटे बंदर पकड़ रही है। नगर पालिका परिषद सारनी के पशु वाहन की मदद से बंदरों को पकड़ा जा रहा है। दो दिनों से नगर पालिका एवं वन विभाग की टीम बंदरों को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचकर उन्हें पकड़ रही है। पकड़े जा रहे बंदरों को शहर से दूर जंगलों में छोड़ा जा रहा है। दो दिनों में एक दर्जन से अधिक बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जा रहा है। वन विभाग की निगरानी में चलाए जा रहे उक्त अभियान में ध्यान रखा जा रहा है कि वन्य जीव को कोई तकलीफ न हो। वन विभाग द्वारा बताए जा रहे स्थानों पर ही उन्हें छोड़ा जा रहा है।

*नागरिक करें सहयोग, बंदरों को खाद्य पदार्थ ना दें*
नगर पालिका सीएमओ सीके मेश्राम एवं स्वच्छता अधिकारी केके भावसार ने आम लोगों से भी इस अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक भोज्य पदार्थ के अवशेष, फल एवं अन्य खाद्य सामग्री बंदरों को ना दें। साथ ही बदरों के क्षेत्र में होने ही सूचना नगर पालिका अथवा वन विभाग को दें।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!