कबाड़ जुगाड़ से नगर पालिका दे रही वन्य जीवों के संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश, वेस्ट लोहे से तैयार किया बाघ और बारहसिंगा
शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर चौक-चौराहों पर लगाए वेस्ट से बेस्ट के मॉडल, ढोल बजाता आदिवासी और सफाई मित्र का मॉडल भी किया तैयार ।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत कबाड़ से जुगाड़ करते हुए बाघ और बारहसिंगा जैसे वन्य जीवों के मॉडल तैयार किए गए है। नगर पालिका में बचे वेस्ट मटेरियल से इनका निर्माण किया गया है। अब ये वेस्ट से बेस्ट बने मॉडल चौक चौराहों की शोभा तो बढ़ा ही रहे हैं साथ ही वन्य जीव संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।
नगर पालिका में स्वच्छता अभियान 2023 के नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण के तहत नगर पालिका परिषद सारनी ने वेस्ट से बेस्ट मॉडल तैयार किए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार के निर्देशन में उक्त माडल तैयार किए गए हैं। वन्य जीव संरक्षण का संदेश देता बाघ का मॉडल जय स्तंभ चौक स्थित सेल्फी पाइंट पर लगाया गया है। जबकि पारंपरिक आदिवासी मॉडल न्यू शॉपिंग सेंटर में लगाया गया है। जबकि वार्ड 17 पाथाखेड़ा स्थित एक्यूप्रेशर पार्क एवं एसबीआई चौक शोभापुर कॉलोनी में भी एक-एक मॉडल कबाड़ से जुगाड़ के लगाए गए हैं। इसमें वन्य जीव संरक्षण से जुड़ा बारहसिंगा का एक मॉडल है तो दूसरा सफाई मित्र का हाथ में झाडू लिए हुए मॉडल तैयार किया है। भावसार ने बताया कि कचरे के साथ आने वाले कबाड़ से वार्ड 22 स्थित संजय निकुंज नर्सरी स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड को सुंदर बनाया गया है। यहां वेस्ट बॉटलें, टायर, बिल्डिंग मटेरियल का उपयोग कर सुंदर मॉडल तैयार किए गए हैं।
डिवाइडर में लगेंगे पौधे, कचरा घरों के स्थान पर सौंदर्यीकरण :
नगर पालिका शहर को सुंदर बनाने के लिए बगडोना एवं सारनी में मुख्य मार्ग के डिवाइडरों में सुंदर फूलों के पौधे लगाने की योजना बना रही है। कचरा घरों के हटने के बाद उन स्थानों को सुंदर बनाया जा रहा है। इसके अलावा वार्डों की मुख्य सड़कों के किनारे भी पौधे और आवश्यक स्थानों पेवर ब्लाक लगाकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
इनका कहना है
नगर पालिका की टीम ने वेस्ट से बेस्ट तैयार कर सौंदर्यीकरण करना प्रारंभ कर दिया है। उपलब्ध संसाधनों से बेहतर से बेहतर मॉडल तैयार किए जा रहे हैं। शहर को साफ एवं सुंदर रखना यहां रहने वाले सभी लोगों की जिम्मेदारी है। स्वच्छता में सभी को सहयोग करना चाहिए।
सी. के. मेश्राम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सारनी