म.प्र.विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को ज्ञापन सौंपा।

बैतूल। 29.07.2023 से 02.08.2023 तक प्रदेश के समस्त जिलों के जनप्रतिनिधियों (सांसद /विधायक महोदय को ज्ञापन दिया जा रहा है मध्य प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा समस्त नियमित, संविदा एवं आउटसोर्से के असी हजार से अधिक कार्मिकों की वर्षों से लंबित मांगों के निराकरण हेतु चलाए जा रहे ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के तहत आज माननीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी (सारणी आमला) को उनके निवास पर पहुंचकर मध्य प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा 13 सुत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया और माननीय विधायक महोदय से आग्रह किया कि आपके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विद्युत विभाग में कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी संविदा कर्मी आउटसोर्से कर्मी की जायज मांगों को के लिए महापंचायत या महासम्मेलन बुलाकर उनकी समस्याओं का शीघ्र अति शीघ्र निदान करें ऐसी मांग संगठन द्वारा की गई इस ज्ञापन कार्यक्रम में सुनील सरियाम (प्रदेश प्रचार सचिव) राकेश सावले (संयुक्त सचिव) सुनील आजाद (क्षेत्रीय कार्यकारी सदस्य )ओम कुमरे ,नितिन सरनेकर ,तुलसीराम सरियाम, दीपक बिलगैया (आउटसोर्से जिला अध्यक्ष )सतीश अमरूते (जिला उपाध्यक्ष )आकाश लोखंडे (जिला सचिव )उपस्थित रहे।
सुनील सरियाम
प्रदेश प्रचार सचिव (पईईए)