सांंसद ने पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स शुरुआत करने बाबत प्राचार्य से की चर्चा।

बैतुल / सारनी। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैतूल में पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने को लेकर विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन सारनी लगातार पत्राचार कर रही है। इस संबंध में बैतूल-हरदा-हरसूद क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने दूरभाष पर शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल के प्राचार्य डॉक्टर अरूण सिंह भदौरिया से पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति के लिए लिखे पत्र पर विस्तार से चर्चा की। प्राचार्य डॉक्टर अरूण सिंह भदौरिया ने बताया कि बैतूल वनवासी बाहुल्य जिला है। पॉलिटेक्निक कालेज बैतूल में नियमित सीटो के अतिरिक्त पार्ट टाइम कोर्स के लिए 20-20 सीट के लिए अनुमति हेतु क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से पत्र व्यवहार चल रहा है। क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके से बैतूल में विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने के नेतृत्व यूनियन का प्रतिनिधि मंडल मिला। इस संबंध में आमला – सारनी विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे से भी विस्तार से अब तक किए पत्राचार पर चर्चा कर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल में पार्ट टाइम कोर्स शुरूआत शीघ्र करने का आग्रह किया । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा पार्ट टाइम डिप्लोमा पाठ्यक्रम बैतूल में शुरुआत करने से कर्मचारीयों को उच्च तकनीकी शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। पार्ट टाइम कोर्स शुरुआत होने से मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के कर्मचरियों के साथ जिले के अन्य शासकीय विभाग के कर्मचरियों को भी इसका लाभ मिल सकता है। इस अवसर संगठन के अनेक सदस्य उपस्थित थे।