मस्जिद कमेटी ने किया विधायक, नपाध्यक्ष का सम्मान
सारनी। अकबरी जमा मस्जिद कमेटी बागडोना द्वारा नगर पालिका परिषद सारनी के चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमतों से जीत पर आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार का सम्मान किया। कमेटी ने तीनों अतिथियों का फूल माला, शाल श्रीफल भेंट कर सम्मन किया एवं जीत पर बधाई भी दी। इस अवसर पर कमेटी ने यहां आमंत्रित अन्य अतिथियों का भी फूल माला से सम्मान किया।
विधायक डॉ पंडाग्रे ने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि सारनी शहर का वैभव और गौरव फिर से वापस आएगा। विधायक ने कहा कि नई कोयला खदानों और पवार प्लांट को लेकर किए जा रहे प्रयासों के सफल होने हा समय आ गया ही। यहां जल्द नई इकाई व कोयला खदानें शुरू हो जाएगी। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री बरदे ने कहा कि जिस तरह से सभी लोगों ने विश्वास जताकर भारतीय जनता पार्टी की नगर सरकार बनाई है उस पर हम खरा उतरेंगे। किसी भी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कायक्रम में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक रणजीत सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुधा चंद्रा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे, अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश बर्थडे , महामंत्री प्रकाश डेहरिया, गणेश महेशकी ,दशरथ सिंह जाट, जफर अंसारी, प्रवीण सूर्यवंशी ,मोहम्मद ताहिर, मुकेश यादव, बॉबी हैदर महेत अन्य लोग मौजूद रहे। कमेटी ने यहां कब्रिस्तान का सुधार एवं मस्जिद के सामने की सड़क बनाने की मांग की। अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि एक वर्ष में सभी मांगे पूरी कर दी जाएगी। इस अवसर पर समसुल खान ,बाबा भाई ,मोहम्मद ताज ,आसिफ खान ,मोहम्मद सगीर खान, हाजी ताज मोहम्मद कुरैशी ,हाजी ताज मोहम्मद कुरेशी ,हाजी सफी कुरेशी, मौलाना अलीमुद्दीन, मुस्ताक अंसारी, बाबा देशमुख ,मौजधन अली एवं अकबरी जामा मस्जिद बागडोना के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।