वार्षिक उत्सव आयोजन के लिए बैठक संपन्न हुई।

सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में प्रतिवर्ष दिसंबर माह में वार्षिक उत्सव का आयोजन होता है यहां उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर 1981 को इस प्रज्ञा पीठ में मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने स्वयं की थी अतः तिथि अवधि में प्रतिवर्ष विविध आयोजन होते हैं । इस बार गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी के 43 वें प्राण प्रतिष्ठा दिवसोत्सव एवं वार्षिक उत्सव के लिए साप्ताहिक गायत्री यज्ञ के पश्चात प्रज्ञा पीठ के मुख्य प्रबंधक श्री गुलाब राव पांसे की अध्यक्षता में कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई जिसमें नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ ,प्रज्ञा पुराण कथा निशुल्क नेत्र शिविर तथा आयोजन के पूर्व याज अंतर्गत प्रतिदिन प्रभात फेरी निकालने के विषय में चर्चा हुई बैठक में गायत्री परिवार ट्रस्ट सारनी के ट्रस्टीगण, कार्यकर्ता परिजन और समाजसेवी भाई बहन उपस्थित थे।