कंपनी कैडर अधिकारियों कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर PEEA प्रतिनिधि मंडल की माननीय ऊर्जा मंत्री जी के साथ दिनांक 26.04.22 को बैठक संपन्न।
भोपाल। मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों के अधिकारियों कर्मचारियों की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री माननीय मधुकर साबले जी के नेतृत्व में पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की बैठक माननीय ऊर्जा मंत्री जी, म.प्र.शासन के साथ दिनांक 26.04.22 को संपन्न हुई। बैठक में सहायक अभियंताओं के कुल स्वीकृत पदों के 40% पदों पर कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंता का चालू प्रभार देने हेतु प्रमुखता से चर्चा की गई।
जेनको एवं मध्य क्षेत्र के कार्मिकों को शिष्यवृत्ति (Stipend) के अंतर राशि का भुगतान किए जाने बाबत कंपनियों को निर्देशित करने के संबंध में चर्चा की गई, एवं मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों में वरिष्ठतानुसार सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, तथा कर्मचारियों को उच्च पद का चालू प्रभार दिए जाने की बात रखी गई, एवं अन्य बिन्दुओ पर भी चर्चा की गई।
बैठक में पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर , महासचिव अजय कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव भोपाल श्री अमरनाथ सदाफल एवं अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए, बैठक सकारात्मक रही शीघ्र ही कार्मिकों की समस्याओं का निराकरण होगा।
सुनील सरियाम
प्रदेश प्रचार सचिव
PEEA