भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की सागर संभाग की बैठक आज दिनांक 15 मई को जिला कार्यालय सागर मे संपन्न हुई।
सागर:- भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की सागर संभाग की बैठक आज दिनांक 15 मई को जिला कार्यालय सागर मे संपन्न हुई बैठक मे प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डाॅ.अखिलेश खंडेलवाल,भाजपा जिला महामंत्री वृन्दावन अहिरवार, प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक राजू तिवारी ,संभाग के जिलों से आए जिला संयोजक शामिल हुए। सर्वप्रथम प.दीनदयाल उपाध्याय जी,डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
सभी का स्वागत कर आपसी परिचय हुआ। जिला महामंत्री वृन्दावन अहिरवार ने सभी से जुटकर कार्य कर समाज के सभी वर्ग पार्टी से जुड़े इस हेतु प्रयास करें।बैठक मे सभी जिला संयोजकों से प्रदेश संयोजक डाॅ.अखिलेश खंडेलवाल ने कार्य की समीक्षात्मक चर्चा की गई और आगामी कार्य योजनानुसार कार्य तय किए गए, इसमे गठन शीघ्र करने,बस्तियो मे सर्वे,औपचारिक/अनौपचारिक संपर्क कर संवाद स्थापित करना,स्थानीय समस्याओ पर प्रशासन से संपर्क कर निराकरण करना,हितग्राहियों से संवाद कर उनके अनुभव सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर उनके अनुभव शेयर करें। बस्तियों मे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता,स्वरोजगार पर कार्य कर जनहितैषी कार्यपद्धति से लोगों को जोड़कर संगठन विस्तार करें।बस्तियों में खेल समारोह भी आयोजित हों।संचालन प्रदेश सह संयोजक राजू तिवारी ने किया,बैठक में टीकमगढ संयोजक नीरज शर्मा,निवाडी संयोजक कौशल सिरवैया,छतरपुर संयोजक धर्मेंद्र त्रिपाठी,दमोह संयोजक विकास नामदेव, सागर संयोजक देवीसिंह पटैल जिला सह संयोजक जन उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements