भारतीय मजदूर संघ के मजदूरों की समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न।
सारणी:- पावर इंजिनियर्स एंड एंप्लाइज के क्षेत्रीय कार्यालय में राकेश नामदेव भारतीय मजदूर संघ जिला सहामंत्री के नेतृत्व में एक बैठक संपन्न हुई बैठक में मजदूरों की मुख्य समस्याओं पर चर्चा की जिसमें समय पर मासिक वेतन किया जाए , ठेके में काम करने वाले मजदूरों को कोल इंडिया की निर्धारित वेतन ही किया जाए, सुरक्षा के संपूर्ण संसाधन मजदूरों को दिया जाए, मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए क्षेत्र में नए रोजगार के संसाधन बनाऐ जाऐ , तवा टू माइंस में लगी कंटिन्यू माइनिंग मशीन में लगे मजदूरों को पूर्ण वेतन दिया जाए नहीं मिलने पर डब्ल्यूसीएल प्रबंधक को विरोध में ज्ञापन केंद्रीय कोयला मंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सुनील सरियाम पूर्व भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री एवं पी ई,ई,ए, प्रदेश प्रचार सचिव एवं ठेका मजदूर संघ सारणी के समस्त सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित है जिसमें कोमल सिंह राजपूत ,हरिसिंह राजपूत ,मनोज कुमार रामभरोस वर्मा ,जावेद खान ,महेंद्रसिंह पचोरी ,ज्ञानदेव मनोहर ,प्रवीण मुकेश अहिरवार और अन्य सदस्य उपस्थित थे