भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मुलताई में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर किया नर्सों का सम्मान।

RAKESH SONI

भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मुलताई में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर किया नर्सों का सम्मान।

मुलताई:- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अभिजित देशमुख, एवं सुमित मोद के निर्देशन पर नेतृत्व में मुलताई में किया नर्सो का स्वागत। नवनियुक्त चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डां कमलेश रघुवंशी जी के आह्वान पर नर्स दिवस पर मुलताई जिला चिकित्सालय की सेवारत नर्सों डाक्टरों केमिस्ट्र एवं वार्डबाय आदि का वाटरबेग एवं माला देकर सम्मान किया गया। जिस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा पवार, मनीष माथनकर, नारायण रघुवंशी, प्रमोद धोटे, मंडल अध्यक्ष हनी भार्गव, राजेश हिंगवे, परसराम खाखरे, जयदीप ठाकरे, पुरुषोत्तम चौधरी,विशाल डोंगरे, बब्बल सेवतकर, अंकित कड़वे, सौरभ दुबे नव पदस्त बी.एम.ओ. अमित नागवंशी, रामदास गढ़ेकर, दिवाकर किनकर, आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे। जिस दौरान राजा भैय्या ने नर्स दिवस पर सेवा भाव से कार्यकरने हेतू समस्त मेडिकल स्टाफ का आभार जताया. वही डां कमलेश रघुवंशी ने सभी आगंतुक नर्सो डाक्टरों का आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!