समाज का आखरी परिवार भी करे अक्षत कलश के दर्शन – लक्ष्मीकांत पांडेय
सारणी। धर्म जागरण मंच के जोगेंद्र सूर्यवंशी एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री लक्ष्मीकांत पांडे द्वारा अयोध्या से आए अक्षत कलश की यात्रा को बगडोना के बैकुंठ धाम मंदिर से संतों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजन कर अक्षत कलश यात्रा ग्राम सलैया पहुंची सभी समाज के लोगो मे हर्ष उल्लास दिखाई दिया घर से निकल कर माताएं बहने पूजन के लिए पहुंची।
एवं अक्षत कलश की इस यात्रा को मुख्य मार्ग बगडोना में आते ही व्यपारी संघ द्वारा पूजन पाठ किया गया एवं बगडोना के हनुमान एवं राम मंदिर की समितियों द्वारा मातृशक्ति ने भव्य रूप से पूजन पाठ किया यात्रा शोभापुर बस स्टॉप से चौक मस्जिद चौक, अंबेडकर चौक, होते हुए प्राचीन काली मंदिर पहुंची जहां 11000 दीप प्रज्वलित किए गए।
मंदिर की पूर्ण तया साज सज्जा की गई एवं महा आरती के साथ अक्षत कलश यात्रा का समापन हुआ विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी जी ने बताया कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद लाखों हिंदू समाज के लोगों के बलिदान के बाद यह शुभ अवसर हिंदू समाज और भारतवर्ष के सामने आया है अयोध्या भारत की ही नहीं विश्व की राजधानी बनने जा रही है यह भारतवर्ष के लिए और हिंदू समाज के लिए बहुत हर्ष का विषय और सभी समाज और भारतवर्ष के सभी वर्गों से से उन्होंने निवेदन किया कि जनवरी के बाद सभी अयोध्या में रामलला के दर्शन करें। यात्रा में मुख्य रूप से प्रहलाद मिश्रा ,मुकेश सोनारे, पप्पू उज्जैनवार,निलेश पवार, अमित गुप्ता, संदीप रावत, अमन रावत ,राघवेंद्र रघुवंसी हिन्दू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।