रियांशी के नाम से होगी घर की पहचान
(बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. स्वच्छ भारत स्वच्छ बेतूल का संदेश)

बैतूल । लाडो फाउंडेशन द्वारा विगत 7 वर्षों से बेटी के नाम घर की पहचान अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ स्वच्छ भारत अभियान का भी संदेश भी दिया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची विंध्याचल नगर गौठाना जहाँ निवासी पिता श्री योगेश पोटपोड़े ( पूर्व सैनिक) एवं श्रीमती रत्नमाला पोटपोड़े की बेटी रियांशी के नाम की नेम प्लेट पूजन कर लगाई गई साथ हीं मातापिता का भी पूजन किया गया । इस अवसर पर पिता श्री योगेश पोटपोड़े ने लाडो फाउंडेशन के इस अभियान की प्रशंसा की और कहा यह अभियान पूरे देश भर में पहुँचे । इस अवसर पर लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बताया की यह अभियान
स्वयं की लाडो बेटी आयुषी के जन्मदिन 8 नवंबर 2015 से शुरू हुआ जो आज देश
16 राज्यों में पहुंचा गया लगभग 3000 से अधिक घरों में बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा चुकी है है। श्री अनिल यादव स्वयं के खर्च पर यह नेम प्लेट लगाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत एवं शपथ दिलाई गई थी। कुछ महीनों बाद 8 नवंबर 2015 में बेटी के नाम से घर की पहचान अभियान की शुरुआत की। यह अभियान निरंतर जारी है। श्री अनिल यादव के इस अभियान से गांव, शहर और राज्यों के लोग भी जुड़ रहे हैं। निश्चित ही बेटियों की पहचान और सम्मान का अभियान देश भर में अपना परचम लहराएगा और बैतूल जिले का नाम गौरवान्वित होगा इस अवसर पर लाडो फाउंडेशन टीम के सदस्य आयुष यादव भी मौजूद रहे