अवंतिका रुद्राणी के नाम से होगी घर की पहचान  आसमान में चिड़िया की चहक और घर में बेटी की महक अनमोल है -अनिल यादव

RAKESH SONI

अवंतिका रुद्राणी के नाम से होगी घर की पहचान

 आसमान में चिड़िया की चहक और घर में बेटी की महक अनमोल है -अनिल यादव

 बैतूल । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद कर रही लाडो फाउंडेशन टीम जो बेटी के नाम घर की पहचान अभियान चला रही है और घरों में बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है या अभियान विगत 7 वर्षों से लगातार चल रहा है इस अभियान से हजारों बेटियों को पहचान मिल चुकी है आज बड़ी खुशी की बात है बैतूल के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला जी की बेटी अवंतिका, रुद्राणी राजे के नाम की नेम प्लेट पूजन कर लगाई गई इस अवसर पर बुंदेला सर एवं मैडम जी ने अभियान की प्रशंसा की और टीम के सदस्यों को इस कार्य के लिए बधाईया दी. इस मौके पर लाडो फाउंडेशन के सदस्य प्रकाश गारवे, नीलेश साहू उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!