आमला से होते हुए सारणी पहुंची समरसता यात्रा, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने की संत शिरोमणी रविदास जी को समर्पित समरसता यात्रा की अगुवाई,

RAKESH SONI

आमला से होते हुए सारणी पहुंची समरसता यात्रा,

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने की संत शिरोमणी रविदास जी को समर्पित समरसता यात्रा की अगुवाई,

कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त निगम अध्यक्ष सावंत सोनकर ने बताए यात्रा के उद्देश्य

सारणी।आमला पहुंची समरसता यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत, रेलवे इंस्टीट्यूट में हुआ जन संवाद कार्यक्रम समाज में संत रविदास के संदेश और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आमला पहुंची समरसता यात्रा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सागर में 102 करोड़ की लागत से निर्मित होंगा संत शिरोमणि रविदास का मन्दिर एवम स्मारक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को करेगे शिलान्यास

सागर में 102 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले संत शिरोमणि रविदास जी के मन्दिर एवम स्मारक, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्ते 12 अगस्त को होना है के लिए मिट्टी व पवित्र नदियों के जल संग्रह एवम समाज में संत रविदास के संदेश और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से निकली समरसता यात्रा आमला पहुंची। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनूसूचित जाति वित्त एवम विकास निगम अध्यक्ष सावंत सोनकर भाजपा अनुसूचित जाति राष्ट्रिय मोर्चा कोषाध्यक्ष सुरज केरवा, राष्ट्रिय संत किशन देव महाराज के नेतृत्व में पहुंची समरसता यात्रा की अगुवाई आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा की गई। समरसता यात्रा के आमला विधानसभा में प्रवेश पर अंबाडा ससाबड़ हसलपुर बोडखी टंडन कैंप आमला बोरी समेत जगह जगह नागरिकों एवम श्रृद्धालुओ ने संत रविदास जी की चरण पादुका का पूजन कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया।

यात्रा के दौरान रेल्वे इंस्टीट्यूट लोको ग्राउंड में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवम दर्जा प्राप्त मंत्री सावंत सोनकर समेत अथिति गणों के द्वारा संत शिरोमणी रविदास जी के चरणपादुका एवम चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण के साथ विधिवत पूजन किया गया । बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो को अपने संबोधन में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनूसूचित जाति वित्त एवम विकास निगम अध्यक्ष सावंत सोनकर ने कहा की संत शिरोमणी रविदास जी ने अपने नित कर्म के साथ सनातन धर्म के रक्षण का कार्य किया। मीरा बाई उनकी शिष्या थी संत रविदास भारतीय संत परंपरा के शिरोमणि थे. उन्होंने सामाजिक सद्भाव, समरसता और समानता का मंत्र दिया जिस पर चलते हुए सबको अनाज सबको आवास और सबका विकास के सिद्धांत पर समानता का दृष्टिकोण पूर्वार्ति सरकारों से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार में ही देखने को मिलता है वही माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पिछड़ों दलितों आदिवासियों के वास्तविक हितों के संरक्षण के लिए संचालित अनेकों कल्याणकारी योजनाएं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।


आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा की संत शिरोमणी रविदास जी के प्रेरक संदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक एवम प्रेरक है जितने आज से छ सौ वर्षों पूर्व थे। संत रविदास जी कर्म के प्रति समर्पित थे उनके प्रेरक संदेश एवम बताए मार्ग पर देश को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। संत शिरोमणि रविदास जी के सौ करोड़ से अधिक लागत से निर्मित होने वाले भव्य मंदिर एवम स्मारक निर्माण के लिए मैं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जननायक शिवराज सिंह चौहान जी का धन्यवाद देता हु। यह भव्य स्मारक समाजिक समरसता का प्रतीक एवम स्रोत होगा ,यह सामाजिक बदलाव की क्रांति का शुभारभ है।
भाजपा अनुसूचित जाति राष्ट्रिय मोर्चा कोषाध्यक्ष सुरज केरवा ने कहा की
शिरोमणि का अर्थ सर्वश्रेष्ठ, और संत श्री रविदास जी महाराज संत में भी श्रेष्ठ है ।
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 100 करोड़ से अधिक लागत से भव्य मंदिर बनाया जा रहा है।


समरसता यात्रा का प्रारंभ इंदौर से हुआ विभिन्न यात्राओं के माध्यम से प्रदेश के 55 हजार गांव की मिट्टी एवम 350 पवित्र नदियों के जल से संत शिरोमणि रविदास जी के भव्य मंदिर का पूजन होंगा शिवराज सिंह चौहान के नेतत्व में वो काम होने जा रहा है जो 70 सालो से नहीं हुआ। सामाजिक समरसाता के प्रतीक संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर , बाबा साहब के पांच तीर्थो का निर्माण का श्रेय भाजपा सरकार को जाता है ।
राष्ट्रीय संत किशन देव महाराज ने कहा की महा पुरषों के आगमन पर बड़े चमत्कार होते है ऐसे ही चमत्कार पूज्य संत रविदास जी के जन्म पर हुए। गुरु जीवन में ज्ञान रूपी प्रकाश देता है जैसा संत रविदास जी ने मीरा बाई के जीवन में दिया।
कार्यकर्म का आभार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष किशोर मोहबे ने किया । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता एवम स्वयं सेवक समरसता यात्रा के दौरान समन्वय एवम यात्रा के प्रति जन जागृति में लगे रहे । यात्रा का स्वागत भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी में भाजपा की यशस्वी जिला अध्यक्ष आदित्य बावला शुक्ला, सारणी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे के नेतृत्व में जिला महामंत्री कमलेश सिंह, अभिषेक हुसैन , पी जे शर्मा रणजीत सिंह ,सुधा चंद्रा, प्रकाश अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश बरदे ,महामंत्री प्रकाश डेहरिया, नीरज लागले ,राहुल कापसे, विनय मदने ,सुनील पाटिल ,रेवा शंकर मगरदे, मनीष धोटे ,प्रवीण सोनी, राकेश सोनी ,शिबू सिंह ,भीम बहादुर थापा,दिनेश यादव, वीरू सोनारे, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष संत रविदास जी के चरण पादुका का पूजनकिया ।बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया । सभी संत रविदास समाज के नागरिक बंधुओं ने संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के चरण पादुका का पूजन एवं दर्शन लाभ किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर ,आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ,पूर्व अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज केरो जी, का मंच पर स्वागत सम्मान किया गया और सभी वरिष्ठ जनों ने इस यात्रा पर अपने अपने उद्गार प्रस्तुत किए,।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गड़ेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी रविदास समाज जिला अध्यक्ष मुकेश झारे पुर्व विधायक चेतराम मानेकर,अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष किशोर मोहबे अशोक नागले हरी यादव मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संभागीय समन्वयक कौशलेंद्र तिवारी ब्लाक समन्वयक अरविंद माथनकर राजेश पंडोले राजेश झा , जित्तू बेले भानु चंदेलकर शिवपाल उबनारे राजेश ढोलेकर अशोक झा , सुषमा नरवरे लाजवंती नागले ओमवती विश्वकर्मा, आरती पाटिल गीता ढोलेकर भारती झा दीक्षा सुरजेकर काशी बाई शेषकर मुक्त ढोलेकर धनीराम गढेकर राजेश पहाड़े लखन यादव मनोज विश्वकर्मा प्रमोद हारोडे लक्षमण चौकीकर मनोज उडूकले रामपाल मोड़क राजू मालवी दिनेश बारस्कर नितिन देशमुख राहुल बर्दे अखिलेश गीतकार ज्ञान प्रकाश बनाईत विशाल नरवरे विनोद बनखेडे नितेश साहु मनोज कश्यप नितिन खातकर अनुभव गोहे प्रवीण चौहान अनुराग ढफने समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!