हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी में आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल शिविर समर कैम्प का हुआ भव्य समापन
खेल मैदान की जल्द से जल्द उत्तम व्यवस्था की जाएगी :- विधायक आमला सारनी डॉ योगेश पंडांग्रे
सारणी। हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी में खेल एव युवक कल्याण विभाग बैतूल के मार्गदर्शन में उत्कल स्पोटर्स अकादमी सारनी के माध्यम से आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल शिविर का सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र वितरण कर भव्य समापन समारोह हुआ । खेल शिविर के कोच ऑल इंडिया फुटबॉल वरिष्ठ खिलाड़ी रंजीत डोंगरे बताया कि हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड में समर कैम्प 45 दिनों से आयोजन किया गया था जिसका समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक महोदय श्री डॉ योगेश पंडाग्रे जी नगर पालिका सारनी अध्यक्ष श्री किशोर बरदे जी भाजपा वरिष्ठ नेता समाजसेवी श्री श्याम मदान जी भाजपा जिला
महामंत्री श्री कमलेश सिंह जी झुगी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रेदश सहसयोजक श्री रंजीत सिह जी सांस्क्रतिक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला सयोजक श्री सुधा चंद्रा जी युवा मोर्चा भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री आशु किलेदार जी स्वच्छता निरीक्षक प्रभारी सी एम ओ श्री के के भावसार जी सभापति पार्षद गणेश मस्कीजी पार्षद श्री योगेश बर्डे जी पार्षद श्री प्रवीण सोनी जी बजरंग दल जिला सयोजक ललन यादव जी ऑल इंडिया खिलाड़ी श्री बासुदेव साकरे जीश्री पीतम सिन्दूर जी श्री श्याम डोंगरे जी श्री सत्यभान डोंगरे जी एव खेल समन्वय घोड़ाडोंगरी ब्लॉक श्री शैलेंद्र शर्मा जी व अन्य सभी अतिथियों ने मा सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन करके कार्यकम की शुरुआत की गई ।
इसके पश्चात उत्कल स्पोटर्स क्लब सारनी के सभी प्रशिक्षक गणों ने आगन्तुक अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत सत्कार किया। ग्रीष्म कालीन शिविर के कोच रंजीत डोंगरे ने खिलाड़ियों व कैम्प के बच्चो की बात रखते हुए कहा कि विगत कई बर्षो से हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड में स्थाई लाइट पोल , पीने के पानी , स्टेज मंच ओर मैदान समतलीकरण , बैठक दीर्घा जैसे इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की मांग रखी जा रही हैं किंतु आज तक उसपर ध्यान नही दिया जा रहा जिससे ग्राउंड की दुर्दशा बिगड़ते ही जा रही हैं सारनी नगर के
खिलाड़ी व कैम्प में आकर बच्चे खेल खेलने के हुनर सीखकर इसी ग्राउंड से जिले राज्य व नेशनल स्तर पर शहर का नाम रौशन कर चुके है उसे देखते हुए मैदान का जीणोद्धार होना अति आवश्यक कहकर सभी कोच विरिष्ठ खिलाड़ियों व बच्चो ने माननीय विधायक महोदय व माननीय अध्यक्ष महोदय को आवेदन ज्ञापन भी सौपा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी समर कैम्प के बच्चो व खिलाड़ियों एव जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलो के माध्यम से हम स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सकते है हम मानसिक शारिरिक रूप से क्षमतावान रहकर ऊर्जा के साथ सभी कार्य कर सकते है बच्चो को शिक्षा के साथ साथ प्रतिदिन 1 से डेढ़ घण्टे मैदान में खेलो से जोड़ना आजयुग अतिआवश्यक हो गया हैं उन्होंने मैदान की समस्याओं को सुनकर बिजली के पोल व पीने के पानी मंच मैदान में अन्य ब्यवस्था को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए वादा किये खिलाड़ियों को खेल सामग्री एव सुविधाएं दी जाएगी खिलाड़ी यो को परेशानी नही आने दूँगा कहकर नगर पालिका अध्यक्ष महोदय को इन कार्यो नगरीय स्तर पर पूरा करने के निर्देश भी दिए ।नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर वरदे जी ने अपने उद्बोधन में खेलो को बढ़ावा देने व खिलाड़ी यो की जरूरतों को पूरा करने मैदान में बुनियादी आवश्यक सुविधाओ को जल्द से जल्द पूरा कर खिलाड़ियों को व्यवस्थित मैदान देने की संकल्प लिए ओर अगले वर्ष समर कैम्प के पूर्व मैदान में लाइट पानी मंच मैदान समतलीकरण इत्यादि सुबिधाये मुहैया कराने का विश्वास दिलाया गया। माननीय विधायक महोदय माननीय अध्यक्ष महोदय व अन्य अतिथियों के करकमलो से पुरस्कार वितरण खेल विभाग से प्राप्त सर्टिफिकेट लगभग 100 बच्चो व खिलाड़ियों को फुटबॉल ,वालीवाल, कराते, योगा बास्केटबॉल हेंडवाल इत्यादि खेलो से जुड़े पुरस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर मनीष धोटे , सतीश बौरासी ,दिनेश यादव , दशरथ डांगे , भोजराज परमार, मुकेश सोनी,वीरेंद्र सोलंकी, राहुल कापसे ,पप्पू मानकर,धनिष्ट कुमार, ऑल इंडिया खिलाड़ी शय्युम अंसारी, कराते कोच ब्लैकबेल्ट सेकंड डाउन बिरंची महानंद , फुटबॉल खिलाड़ी जय सिंदुर , धीरज सोना , कीर्ति नायक, रामप्रसाद दास, आशीष डोंगरे ,राकेश डोंगरे , रोमांच डोंगरे , लखवीर डोंगरे,निखिल सोनी , निराकार सागर , कामदेव सोनी , मुकेश नागले , रवि सिंदूर, अमित सिन्दूर , आदि अन्य खिलाड़ी गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे श्री हेमराज नागले जी का समर कैम्प के बच्चों को प्रतिवर्ष विशेष सहयोग किया जाता हैं जिसका भी कोच व सभी बच्चो ने आभार माना ।