सरस्वती विद्या मंदिर सारणी द्वारा आयोजित आचार्य दक्षता वर्ग के चतुर्थ दिवस सम्पन हुआ। 

RAKESH SONI

सरस्वती विद्या मंदिर सारणी द्वारा आयोजित आचार्य दक्षता वर्ग के चतुर्थ दिवस सम्पन हुआ। 

सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर सारणी द्वारा आयोजित आचार्य दक्षता वर्ग के चतुर्थ दिवस सम्पन हुआ प्राचार्य चंद्रशेखर टैगोर ने बताया कि आज के चतुर्थ दिवस वर्ग में आज के मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरेंद्र जी गुर्जर विशेष अतिथि श्री दीपक जी वर्मा संस्कार भारती जिला उपाध्यक्ष की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया आज विद्यालय परिवार द्वारा क्रिया आधारित शिक्षा में नए  इनॉग्रेशन नए क्रियान्वयन मॉडल प्रदर्शनी या एवं प्रोजेक्ट वर्क की प्रदर्शनी तैयार की गई नवीन 

क्रिएशन में श्री दीपक जी वर्मा ने वर्तमान समय के साथ प्रयोग आधारित शिक्षा को अधिक से अधिक भैया बहनों को बताने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम के समापन सत्र में श्री हरिओम कुशवाहा जिला महामंत्री भारतीय भारतीय मजदूर संघ उपस्थित रहे उन्होंने अभिभावकों और संपर्क क्यों और कैसे एवं कार्यक्रम उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला और आचार्य दीदियों को बच्चों के बीच कार्यक्रम करने के लिए उन्हें प्रेरित करने का सुझाव दिया कार्यक्रम का संचालन वर्ग की बौद्धिक प्रमुख सुश्री सरिता तिवारी ने किया एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन श्रीमती प्रिया सहारे दीदी ने व्यक्त किया विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने सभी माननीय अतिथियों का परिचय कराया एवं समापन पर सब को पुनः पधारने के लिए आग्रह किया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!