कोविड टीकाकरण के पांच महाअभियानों में पहला कोविड वैक्सीन प्रीकॉशन डोज महाअभियान प्रारंभ

बैतुल। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड टीकाकरण हेतु 15 जुलाई से 30 सितम्बर 2022 (75 दिनों तक) जन अभियान के रूप में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 टीके का प्रीकॉशन डोज नि:शुल्क दिया जाना प्रारंभ किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान अंतर्गत भ्रमण पर जाने वाली टीम को पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिये निर्देश दिये गये हैं। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रीकॉशन डोज महाअभियान 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितम्बर एवं 26 सितम्बर 2022 को आयोजित किया जायेगा। बुधवार 27 जुलाई 2022 को शहरी क्षेत्र बैतूल में जे.एच. महाविद्यालय बैतूल, डी.ई.आई.सी. अस्पताल परिसर बैतूल, कन्या गंज विद्यालय बैतूल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अम्बेडकर वार्ड एवं विनोबा वार्ड में कोविड-19 टीकाकरण प्रीकॉशन डोज का पहला चरण प्रारंभ हुआ। जिले में कुल 370 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।
जेएच कॉलेज में आयोजित प्रथम चरण के प्रीकॉशन डोज टीकाकरण में सदर निवासी श्री विनायक बोरवन, चिखली आमढाना निवासी कु. अंजलि वाडि़वा, सेहरा निवासी श्री कृष्णा चौरे, चंद्रशेखर वार्ड निवासी कु. विशाखा कड़वे, सुयोग कॉलोनी बैतूल निवासी श्री अविनाश खेड़ले, बैतूलबाजार निवासी दीप सलाम, माथनी निवासी भूपेन्द्र मालवीय, दभेरी खेड़ीसांवलीगढ़ निवासी श्री अनिल डोंगरे एवं बडोरा निवासी श्री अमन डोंगरे सहित अन्य युवाओं ने बूस्टर डोज लगवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने बताया कि महाअभियान के प्रथम चरण में 27 जुलाई को 23089 पात्र हितग्राहियों को बूस्टर डोज लगाया गया।