मदान परिवार में भाई दूज का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया
सारणी। भारतीय संस्कृति व सनातन परम्परा अनुसार भारत देश मे तीज त्यौहार मनाया जाते रहे है उसी परम्परा के माध्यम से हिदू धर्म के आधार पर दीपों का उत्सव दीपावली के पावन पर्व में पांच दिन की दिवाली त्यौहार देश मे मनाया जाति हैं जिसमे गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन भाई दूज भाई बहन के अटूट प्रेम रक्षा विश्वास के रूप में मनाया जाता हैं वही सारनी नगर भी में धूमधाम से बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर मनाया ।नगर में व्यापारी वरिष्ठ श्याम मदान जी के मदान परिवार में भी उनके पोता शौर्य मदान एव पोती कीरत मदान उन्होंने अपने भाई बहन को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर पहली बार भाई दूज त्यौहार धूमधाम से मनाया ।जिसमे मदान परिवार के सभी सदस्य इस खुशी के मौके पर मौजूद रहे ।
Advertisements
Advertisements