किसान की बेटी का चयन गुरुकुलम आवासीय विद्यालय भेसदेही तहसील में हुआ।

घोड़ाडोंगरी। किसान की बेटी का चयन गुरुकुलम आवासीय विद्यालय भेसदेही तहसील में हुआ। नेहा धुर्वे ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है और नेहा के पिताजी श्री दिलीप धुर्वे एक किसान है और माताजी श्रीमती झल्लो धुर्वे ग्रहणी है।
नेहा प्राथमिक शाला ओझा ढाना , मंशु ओझा वार्ड,नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में पढ़ती है। नेहा पढ़ने में होशियार हैं और नेहा ने बताया कि उनकी क्लास शिक्षिका और पुरे विद्यालय में बहुत ही रोचक तरीके से पढ़ाते हैं ।जिसके कारण आज मेरा चयन गुरुकुलम आवासीय विद्यालय हुआ है ।
नेहा ने अपने शिक्षिकाओं श्रीमती सीमा राठौर ,श्रीमती ज्योति धोटे और श्रीमती भागीरथी उईके को परीक्षा में चयनित होने हेतु धन्यवाद दिया। इस परीक्षा का में सफ़लता का श्रेय नेहा ने अपने माता-पिता और साथ ही साथ समय-समय पर मार्गदर्शन करने हेतु हेमंत साहू सर को दिया । सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं और सहपाठी ने नेहा धुर्वे की इस उपलब्धि पर जोरदार ताली बजा कर खुशी और अभिवादन दिया और नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना की। नेहा धुर्वे इन दिनों जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा जो आगामी 29अप्रैल 2023 को और साथ ही साथ स्कूल की वार्षिक परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई है।