मातृभाषा काव्यरत्न ” उपाधि से जिले के प्रसिद्ध हिंदी कवि तथा लेखक को सम्मानित किया गया।

RAKESH SONI

मातृभाषा काव्यरत्न ” उपाधि से जिले के प्रसिद्ध हिंदी कवि तथा लेखक को सम्मानित किया गया।


लुंबिनी (नेपाल)। आगामी फरवरी 21अर्थात विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर देश विदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर विश्व मातृभाषा दिवस मनाया जा रहा है। विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध हिंदी कवि तथा लेखक ——- को ” मातृभाषा काव्यरत्न ” मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है। नेपाल की प्रसिद्ध संस्था ” शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल ” द्वारा विश्व मातृभाषा दिवस के सन्दर्भ आयोजित ” अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा कविता प्रतियोगिता ” आयोजित की गई थी जिसमें देश विदेश से 385 विभिन्न मातृभाषा काव्य लेखकों ने अपनी मातृभाषा कविता के माध्यम से सहभागिता जनाई थी । देवनागरी लिपि की विभिन्न भाषा साहित्य के प्रचार प्रसार तथा देवनागरी लिपि के सरंक्षण के उद्देश्य से आयोजित कविता प्रतियोगिता में 285 महिला तथा 100 पुरुष लेखकों की सहभागिता थी। सहभागी सभी को ई प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है तथा 145 उत्कृष्ट लेखकों को मातृभाषा काव्य रत्न की मानद उपाधि प्रदान की गई है। ज्ञातव्य हो कि —— विगत एक दशक से हिंदी लेखन में सक्रिय रहे हैं जिनकी सैकड़ों रचनाएं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है तथा दर्जनों सम्मान मिल चुके हैं।
प्रतियोगिता आयोजक संस्था ” शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल ” के अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहते हैं – ” प्रतियोगिता के माध्यम से योग्य लेखकों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया है। ——- जिले के एक प्रशंसा पात्र लेखक के रुप में चिन्हित किए गए हैं ऐसे प्रतिभाशाली लेखकों को राज्य की ओर से भी सम्मान तथा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है । ” संस्था हिंदी विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करती आई है। आगामी 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर
” अंतरराष्ट्रीय महिला शक्ति कविता प्रतियोगिता ” का आयोजन कर रही है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!