बन्द हुआ असफल”बन्द के आवहन के पिछे का चेहरा हुआ उजागर:- राहुल बर्डे
पाथाखेड, शोभापुर, बगडोना की अधिकांश दुकानें सुबह से ही खुली रही सारनी में भी काग्रेस की मंसा अनुरूप नही हुआ बन्द
आंदोलन का नेतृत्व करने कांग्रेस के नेताओं में मची होड़ व्यापारी बने मुखौटे :-

सारणी। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी राहूल बर्डे ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि तीन दिवसीय बंद का आवाहन करने वाली सारणी संघर्ष समिति नगर बचाओ उद्योग बचाओ समिति 3 दिन के बंद, धरना और रेल रोको आंदोलन की जगह आधा दिवस भी बंद रखने में सफल नहीं हो पाई। छुटपुट दुकानों को छोड़कर शहर की सभी प्रमुख दुकाने खुली रही स्पष्ट रूप से व्यापारी भी दो खेमे में बटे दिखे वही कांग्रेस के नेता अलसुबह से ही व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराने के लिए घूमते रहे किन्तु कांग्रेस के पदाधिकारियों को सड़कों पर देख व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं किए आज कांग्रेस की ऐसी स्थिती है कि वह अपने दम पर सारनी शहर में एक आंदोलन भी नही कर सकती इसीलिए व्यापारियों को मुखौटा बनाकर बंद का आवाहन किया गया। देर सवेर व्यापारियों को यह बात समझ में आ गई थी बंद का आवाहन के पीछे शुद्ध रूप से कांग्रेस के नेता है ना कि व्यापारी संगठन इसलिए बंद का आवाहन सफल नहीं हो पाया । सुबह से ही पाथाखेड़ा शोभापुर बगडोना के व्यापारी गण अपनी दुकानें खोल कर इस आंदोलन के हवा निकाल दी कई दुकानों में प्रतिष्ठान खुले देखकर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को आगे आने पर मजबूर होना पड़ा ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह संघर्ष समिति का बंद था बगडोना कालेज गेट पर समापन में मात्र 250 लोग मौजूद थे सारी कुर्सियां खाली थी सारी नेता क्षेत्र के विकास को छोड़कर अपनी भड़ास निकालते हुए देखे गए भीड़ बढ़ाने के लिए उनको भंडारा करना पड़ा। खिचड़ी प्रसाद बाटने पर ट्रक जीप व बस के सवारियों को खिचड़ी बांटने पर मजबूर हुए। ऐसा लग रहा था यह रैली चौपहिया वाहनो की थी जिसमे मात्र एक दो लोग बैठकर वाहन रैली निकाल रहे है आज सारणी क्षेत्र की जनता ने इनको करारा जवाब दिया कि जो लोग संघर्ष समिति बनाकर व्यापारियों को बंद करने की अपील कर रहे थे दोपहर मे ही सारी दुकान खुली गई । विकास के नाम पर लोगों को भ्रमित करने वाले कई कांग्रेसियों के दुकाने खुली हुई थी ।