संस्कार भारती की प्रांतीय बैठक में कार्यकारिणी का गठन हुआ।
सारनी ( बैतूल)- मध्य भारत प्रांत की संस्कार भारती की प्रांतीय बैठक हाल ही में भोपाल के समाज सेवा न्यास में संपन्न हुई । संस्कार भारती के मध्य क्षेत्र प्रमुख अनिल जोशी ने मध्य भारत प्रांत की प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा की। अध्यक्ष राजीव वर्मा भोपाल, प्रकाश गलगले कार्यकारी अध्यक्ष भोपाल, अतुल अधोलिया ग्वालियर महामंत्री, मोतीलाल कुशवाह प्रांतीय सह- महामंत्री बैतुल, कोषाध्यक्ष राकेश जैन भोपाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ग्वालियर, अंबादास सूने सारनी, मंत्री राजेश लिटोरिया दतिया,आनंद नंदेशवर भोपाल,बी पी सिंह गुना, दिनेश दुबे सदस्य ग्वालियर, इसके अतिरिक्त आठ विधा प्रमुख भी बनाये गये हैं । साहित्य विधा प्रमुख ग्वालियर से श्रद्धा सक्सेना , संगीत विधा प्रमुख बैतुल से विद्या निर्गुडकर,नृत्य विधा प्रमुख भोपाल से नीरजा सक्सेना,दृश्य कला भोपाल से गोविंद विश्वकर्मा,भू-अलंकरण विधा प्रमुख अनीता करकरे ग्वालियर से ,प्राचीन कला विधा प्रमुख पूजा सक्सेना भोपाल से ,लोक-कला विधा प्रमुख विनोद मिश्र दतिया से एवं रंग मंच विधा प्रमुख प्रवीण महुवाले भोपाल से ।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध,संस्कार भारती के अखिल भारतीय सह-नाट्य कला प्रमुख श्रीपाद जोशी भी उपस्थित थे, साथ ही उनका मार्गदर्शन भी प्रांतीय कार्यकारिणी को मिला।