ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कार्यालय में सहायक मेशन की परीक्षा संपन्न हुई।

सारणी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत डे एन यू एल एम के अंतर्गत विषय सहायक मेशन की क्लासेस 11 जनवरी 2022 से 22 अप्रैल 2022 तक प्रथम बेच के 17 बच्चों को ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।आज दिनांक 30/6/2022 को श्रीमान संदीप कुमार तवर जी दिल्ली के द्वारा परीक्षा ली गई ।बच्चों की लिखित मौखिक एवं प्रैक्टिकल के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के ज्ञान का आकलन किया गया।ं परीक्षा में पूरे 17 बच्चों ने उपस्थित होकर परीक्षा सफलता पूर्वक दी गई नगर पालिका परिषद सारणी से श्रीमान रंजीत डोंगरे जी, सिटी मिशन मैनेजर सारणी द्वारा परीक्षा समया अवधि मे अपनी अमूल्य उपस्थिति दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार का डिप्लोमा पास होने के ,उपरांत प्राप्त होगा। जिसका क्या महत्व है,बतलाया गया। संस्था द्वारा संचालित डे एन,यू,एल,एम की क्लासो प्रशंसा की गई। श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा पास प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। संस्था में कई एजेंसियों के फोन आने लगे प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों के रोजगार हेतुसंस्था हमेशा स्व सहायता समूह एवं प्रशिक्षित हितग्राहियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत रही है।