बार बेंडिंग एंड स्टील फिक्चर प्रशिक्षण के 30 बच्चों की परीक्षा ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर मे संपन्न

RAKESH SONI

बार बेंडिंग एंड स्टील फिक्चर प्रशिक्षण के 30 बच्चों की परीक्षा ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर मे संपन्न

सारणी। भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी जिला बैतूल मध्य प्रदेशद्वारा शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत डे एन यू एल एम के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्ष गएणार्थियों की परीक्षा संपन्न की जा रही है जिसमें 27/6/ 2022 को 20 प्रशिक्षणार्थियों का विषय -बार बेंडिंग एंड स्टील फिक्सर तीन माह दिनांक 6 जनवरी से 1 मई तक संचालित क्लासकी परीक्षा लेने हेतु दिल्ली से पधारे श्रीमान रवि कुमार प्रजापति कंस्ट्रक्शन स्किल काउंसिल दिल्ली के द्वारा ली गई। परीक्षा में सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे इसी विषय पर 28/6/2022 को 10 प्रशिक्षणार्थी की परीक्षा संपन्न की गई आज भी परीक्षा में 10 बच्चे उपस्थित रहे इस प्रकार 30 बच्चों की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुई । नगर पालिका परिषद सारणी से श्रीमान मनोज कुमार परते एवम श्रीमान रंजीत डोंगरे सिटी मिशन मैनेजर सारणी द्वारा परीक्षा में उपस्थित होकर अवलोकन किया गया संस्था का कार्य देखकर अत्याधिक प्रसन्नता जाहिर की स्व सहायता समूह ओ के लिए अत्याधिक सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो समाज हित के लिए अद्वितीय कार्य है।उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार का डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा। इस डिप्लोमा के माध्यम से बच्चे रोजगार प्राप्त करने में सफल रहेंगे ।संस्था के माध्यम से भी प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!