बार बेंडिंग एंड स्टील फिक्चर प्रशिक्षण के 30बच्चों की परीक्षा ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी मैं संपन्न कराई जा रही।

RAKESH SONI

बार बेंडिंग एंड स्टील फिक्चर प्रशिक्षण के 30बच्चों की परीक्षा ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी मैं संपन्न कराई जा रही।


सारणी:- ग्रामभारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी जिला बैतूल मध्य प्रदेश द्वारा शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत डे एन यू एल एम के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थी की परीक्षा संपन्न की जा रही है। जिसमे प्रशिक्षण का विषय -बार बेंडिंग एंड स्टील फिक्सर तीन माह दिनांक 24 फरवरी 2022से 19 जून 2022तक संचालित प्रशिक्षण की परीक्षा लेने हेतु दिल्ली से रफी मोहम्मद जी स्टार प्रोजेक्ट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दिनांक 4/7/2022को ली 18 बच्चों की परीक्षा ली गई। परीक्षा में सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। शेष 12 बच्चों की परीक्षा 5 /7/2022 को श्रीमान रफी मोहम्मद जी द्वारा ही ली जाएगी।नगर पालिका परिषद सारणी से श्रीमान मनोज परते जी , कुमारीनिधी मरावी जी सिटी मिशन मैनेजर सारणी तथा श्रीमान रंजीत डोंगरे जी, श्रीमान निराकार सागर जी द्वारा परीक्षा में उपस्थित होकर अवलोकन किया गया। प्रशिक्षण व्यवस्था एवं परीक्षा सुचारू रूप से संचालित होना देखकर प्रसन्नता जाहिर की । सारणी क्षेत्र के लिए यह प्रशिक्षण रोजगार केअवसर उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध है। समाज हित के लिए संस्था अद्वितीय कार्य कर रही है।उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार का डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा। इस डिप्लो मा के माध्यम से बच्चे रोजगार प्राप्त करने में सफल रहेंगे ।संस्था के माध्यम से भी प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!