सरस्वती पूजन का प्रवेश उत्सव मनाया एवं विद्यारंभ संस्कार मनाया गया।
सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर सारणी में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के भैया बहनों का वैदिक रीति नीति से सनातन पद्धति अनुसार बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विद्यारंभ संस्कार प्रवेश कराया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिनेश जी मिश्रा अध्यक्ष सतपुड़ा सरस्वती शिक्षा समिति की उपस्थिति में नगर से पधारी मातृ शक्तियों द्वारा वेद ग्रंथों को सिर पर धारण कर नजर में चल समारोह निकालकर भारतीय परंपरा का निर्वहन किया पंडित श्री रामनरेश जी द्विवेदी श्री दिनेश जी मिश्रा,पंडित चंद्रशेखर शर्मा प्राचार्य, श्री नरेंद्र जी गुर्जर कोषाध्यक्ष श्री यशवंतराव कोसे श्रीमती संगीता धुर्वे आंगनवाड़ी ब्लॉक समन्वयक आदि महानुभाव ने बच्चों को ओम ऊ की आकृति बनवा कर विद्यारंभ संस्कार कराया विद्यालय में हिंदी के साथ साथ इंग्लिश मीडियम की कक्षाएं भी प्रारंभ की जा रही है इसके लिए भी अभिभावकों को अवगत कराया हवन पूजन आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम की प्रस्तावना सुश्री सरिता तिवारी दीदी ने शिशु वाटिका का महत्व विषय पर चर्चा की विद्या भारती का परिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर शर्मा ने विद्या भारती के विद्यालयों के विषय में चर्चा की पालक श्री रूप सिंह जी सोलंकी के द्वारा विद्यालय की अच्छाईयों का वर्णन किया गया अंत में आभार श्रीमती प्रिया सहारे दीदी द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहने उपस्थित थी