सवारी ऑटो रिक्शा पर ड्राइवर की जानकारी एवं यातायात पुलिस का सीरियल नंबर होगा शहर से बाहर स्थापित होगा बस स्टैंड

RAKESH SONI

सवारी ऑटो रिक्शा पर ड्राइवर की जानकारी एवं यातायात पुलिस का सीरियल नंबर होगा

शहर से बाहर स्थापित होगा बस स्टैंड

सवारियों की सुविधा के लिए नए बस स्टैंड से शहर तक सिटी बस चलाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी

गूगल मेप पर दर्ज होंगे सरकारी अस्पताल एवं प्रमुख शासकीय कार्यालय

जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

बैतुल। जिले की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए बुधवार को आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में बैतूल नगर का बस स्टैंड शहर के बाहर स्थापित करने के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि बस स्टैंड से शहर आने वाली सवारियों को असुविधा न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए सिटी बस संचालन की रूपरेखा तैयार की जाए। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने की। बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने बताया कि सवारी ऑटो रिक्शा में यात्रा करने वाली सवारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक ऑटो रिक्शा में ड्राइवर की सीट के पीछे ‘आपका ड्राइवर’ शीर्षक से ड्राइवर का नाम एवं पता, उसका मोबाइल नंबर, फोटो, पुलिस के हेल्पलाइन नंबर सहित चस्पा करवाया जाएगा। प्रत्येक ऑटो रिक्शा को आरटीओ के पंजीयन नंबर के अलावा यातायात पुलिस द्वारा स्थानीय सीरियल नंबर भी दिया जाएगा, ताकि यात्रा कर रही सवारी को उस ऑटो के बारे में पूरी जानकारी रहे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा भी मौजूद थे।

बैठक में गूगल मैप पर सभी शासकीय अस्पतालों एवं प्रमुख कार्यालयों की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ट्रैक्टर ट्रालियों पर अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्रवाई संचालित करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी से कहा गया। बैतूल-हरदा नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं से बचाव के दृष्टिगत आवश्यक संकेत बोर्ड लगाने के एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। करबला पुल पर रैलिंग लगाने के लिए भी लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। बरेठा घाट पर आवश्यक स्थानों पर रैलिंग लगाने हेतु भी बैठक में निर्देश दिए गए। वर्तमान में मौजूद बस स्टैंड पर यात्री बसों की सुव्यवस्थित पार्किंग एवं साफ-सुथरी प्रसाधन व्यवस्था के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पाबंद किया गया। पुलिस ग्राउंड के सामने वाली सडक़ पर यातायात सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से चौपाटी के नेहरू पार्क तरफ के स्थान का विस्तारीकरण एवं वर्तमान सडक़ को पुलिस ग्राउंड की बाउंड्री वॉल तक चौड़ी करने के मुद्दे का भी परीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

गुड सेमरिटन योजना के तहत दुर्घटना की स्थिति में सहायता करने वाले व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र दिए जाने की व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के बैठक में निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा गया कि ऐसे व्यक्तियों की जानकारी तत्काल संबंधित पुलिस अधिकारी को उपलब्ध कराएं।

बाजारों में दुकानों के आगे सामान रख यातायात अवरूद्ध करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं बड़े प्रतिष्ठानों के सामने पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित करने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कहा गया।

विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शिक्षण संस्थाओं में ड्राइविंग लाइसेंस शिविर आयोजित करने के लिए भी बैठक में आरटीओ को निर्देश दिए गए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!