मुख्यमंत्री जी द्वारा युवा महापंचायत युवा नीति का संवाद संबोधन सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया।

सारणी। आज दिनांक 23.03.2023 को नगर पालिका परिषद सारणी में माननीय मुख्यमंत्री जी का संवाद संबोधन का कार्यक्रम हुआ जिसके अंतर्गत कार्यक्रम में युवा हितग्राही, अचीवर्स युवा वॉलिंटियर्स, इंजीनियर, डॉक्टर अधिवक्ता, खिलाड़ियों, कौशल विकास प्रशिक्षण के युवागण,
समूह की महिलाएं एवं क्षेत्र के युवाओं को माननीय मुख्यमंत्री जी का संवाद संबोधन सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया, एवं युवाओं के लिए नई-नई योजनाओं का शुभारंभ भी किया गया
जिस में उपस्थित नगर पालिका के अध्यक्ष श्री किशोर वरदे , उपाध्यक्ष श्री जगदीश पवार, सभापति गण एवं पार्षद महोदय श्री योगेश बर्डे, श्री मनोज ठाकुर श्रीमती हरिता शांति पाल, श्री प्रवीन सोनी, श्रीमती चंद्रा सोनेकर, श्री ददन सिंह श्री मनीष धोटे, इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी सीएमओ केके भावसार जी ने कार्यक्रम में आए हुए क्षेत्र के युवाओं का आभार व्यक्त किया एवं नगर पालिका के कर्मचारी रंजीत डोंगरे, निराकार सागर, रामराज यादव, मनोज परते,निधि मेरावी, राजेश वागदरे, कामदेव सोनी, उमेश परते, कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।