ठेका श्रमिको ने दिया करारा जवाब नही हुआ काम बन्द“धरना स्थल पर भी नहीं रुके ठेका श्रमिक :- दिनेश यादव
कांग्रेस के नेता(ठेकेदार )कल जो दुकानें बंद कराने घूम रहे थे वे आज प्लांट पर घरना विरोध से रहे गायब।
कांग्रेस नेताओ ने अपना समय आने पर नही किया काम बन्द सब ने प्लांट भेजें अपने ठेका श्रमिक।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्रमिको के नियम अनरूप पेमेन्ट व इपीएफ के मुद्धे को लेकर आन्दोलन करे।
सारणी:- ठेका मजदूर संघ के उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि नगर बचाओ उद्योग बचाओ संघर्ष समिति, सतपुडा व्यापारी संघ द्वारा तीन दिवसीय आंदोलन का आवाहन किया था जिसमे 22 जुलाई से तीन दिनो के दुकान बन्द एवं 22 जुलाई को 5000 हजार लोगो की रैली व आमसभा 23 जुलाई को सतपुड़ा ताप विद्युत केंद्र के 7 नंबर गेट पर धरना व प्लांट का काम रोको व 24 जुलाई को घोराडोगरी मे ट्रेन रोक आन्दोलन का आवाहन किया था आन्दोलन के पहले ही दीन अन्दोलन विफल रहा।
काग्रेस नेताओ को दुकाने बन्द कराता देख शोभापुर,पाथाखेडा, बगडोना की अधिकांश दुकान में खुली रही वही सारनी में भी दोपहरी बाद सारी दुकाने खुल गई वही धरना स्थल पर मात्र 250 से भी कम लोग पहुच पाए धरना स्थल पर रखी गई कुर्सियां खाली रह गई कई स्थानो पर दुकानदारो व बन्द करने गए काग्रेस के नेता और आन्दोलन कारियो मे तीखी नोकझोंक हो गई आन्दोलन के दुसरे दीन सतपुड़ा ताप विद्युत केंद्र के गेट पर ठेका श्रमिकों को काम से रोकने का प्रयास किया गया किन्तु सारे ठेके श्रमिक अपने काम पर चले गए खास बात यह रही की जो काग्रेस के नेता प्लांट के ठेकेदार कल पुरे सारनी नगर पालिका क्षेत्र में घुम-घुम कर दुकाने बन्द करा रहे थे वो आज सतपुडा ताप विद्धत केन्द्र के गेट क्रमांक 7 के आसपास भी नही दिखे कल जो क्षेत्र के परम हितेषी नेता ठेकेदार गरीब श्रमिक एवं क्षेत्र के उथान की बात कर रहे थे वे लोग ही गरीबो,श्रमिको का शोषण करने वाले हैं वे लोग ना तो अपने श्रमिको के नियम अनुरूप पेमेण्ट करते है ना ही श्रमिको का इपीएफ भरते है संघर्ष समिति के अधिकाश ठेकेदार जो आन्दोलन से जुड़े है सघर्ष समिति के अध्यक्ष उनके साथ आंदोलन करें कि मजदूरों को सरकारी दर पर मजदूरी मिले उनके ईपीएफ का भुगतान हो र्यदि उधोग बचाओ समिति श्रमिको के हित मे आगे नही आती तो जिला कलेक्टर व जिला श्रम अधिकारी से ठेका मजदूर संघ मांग करेगी मजदूरो के उचित वेतन व इपीएफ कौन ठेकेदार नही दे रहे है इन्ही लोगो के कारण मजदूर पलायन कर रहे है इनकी उच्चस्तरिय जाँच की जाये। उसके लिए प्रेस नोट के माध्यम से ठेका मजदूर संघ के उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहाँ की कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण विरोधियो के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे है ऐसे बहरूपिया को क्षेत्र के व्यापारी और आम जनता ने पहचान लिए है । जो विकास कार्य मे अड़गा लगा रहे है। देखना ये है की रेल रोको अंदोलन की घोषणा करने वाले आंदोलनजिवी ट्रेन या एक दो दोपहिया-चारपहिया वाहन रोक पाते है या नही ? खैर जनता समझदार है इनके बहकावे में नही आ रही है ।