ठेका मजदूरों ने अपने भुगतान को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

सारणी। ठेका मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ में एकजुट होकर जिले के सांसद महोदय श्री दुर्गा दास उईके जी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने बताया कि हम विगत 20 वर्षों से भूमिगत खदान के अंदर जाकर काम कर रहे हैं लेकिन ठेकेदार ना हमारा सीएम पीएफ का पैसा डालता है ना हमारी पूरी हाजिरी देता है हमारी हाजिरी 11 सो रुपए हैं परंतु हम लोगों को ₹300 रुपए ही देता है यह सरासर अत्याचार अन्याय हैं यह ठेकेदार द्वारा ठेका मजदूरों का शोषण किया जा रहा है जिसके खिलाफ में आज सांसद महोदय जी को बेतूल पहुंचकर 100की संख्या में कामगार मजदूर पहुंचे और उन्होंने सांसद जी को अपनी बातों से अपनी समस्याओं को अवगत कराया सांसद जी ने पूर्ण रूप से समस्या का हल करने का वादा किया और जल्द से जल्द इसका निराकरण करने की बात कही और उन्होंने तुरंत अधिकारियों से बात कर इस मामले को संज्ञान में लिया l