सेवानिवृत्त कार्मिकों का समिति ने किया सम्मान । समिति 45 वर्षो से पारदर्शीता के साथ कार्य कर रही है:-पांडेय।

RAKESH SONI

सेवानिवृत्त कार्मिकों का समिति ने किया सम्मान ।

समिति 45 वर्षो से पारदर्शीता के साथ कार्य कर रही है:-पांडेय।

सारणी। श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह दोगलिया जिला खंडवा में विगत चार वर्षों से स्व सुरक्षा निधी समिति सारनी कार्य कर रही है। समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि श्रीसिंगाजी पावर प्लांट से जुलाई माह में सेवा निवृत्त कर्मचारीयो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
। समिति की हाल ही में संपन्न केंद्रीय कार्य समिति की बैठक मे कार्मिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं ।

इस बैठक में हर्षवर्धन सिंह कोट संयुक्त निदेशक वित्त एवं लेखा सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोगलिया जिला खंडवा,अनुराग जडीया, लखन मालवीय विशेष रूप उपस्थित थे ।जिसमें आर्थिक सहायता मे वृद्धि करना, हास्पीटल मे भर्ती सदस्य आइ सी यू मे होने पर 80 प्रतिशत राशि दी जाएगी। सभी ताप विद्युत गृहो मे सदस्यता अभियान चला कर सदस्यों की वृद्धि करना। मुख्य अभियंता आर पी पांडेय ने सेवा निवृत्त कर्मचारीयो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।इस मौके पर मुख्य अभियंता पांडेय ने कहा कि 1975 से जो संस्था कार्य कर रही है,अपने पारदर्शीता के कारण आज भी कार्मिकों के हित में कार्यरत है,यही कारण है कि समिति का अस्तित्व आज भी है।सेवा निवृत्त कर्मचारी बंसत बंसोड , डी आर निरापुरे, हरिकिशन बैरागी , एम आर वराठे को सम्मानित किया गया। इस समारोह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर के खेमरिया,एम एल पटेल,एन के गुप्ता, अधीक्षण अभियंता मुख्यालय संजय गोड़बोले , सोमेश उपाध्याय,हर्षवर्धन सिंह कोट,जगदीश साहू , अनिता चौहान,योगेन्द्र ठाकुर,रितेश झारिया,एल एन त्रिवेदी,आर डी बर्मन,रामराज पटेल ,वीर बहादुर सिंह कश्यप सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!