सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारीयों का समिती ने किया सम्मान।

RAKESH SONI

सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारीयों का समिती ने किया सम्मान।

सारनी। सेवानिवृत्त कर्मचारी और अधिकारीयों की उत्कृष्ट सेवाओं को सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में सदैव याद किया जाएगा। स्व सुरक्षा निधी समिती 1976 से पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।यह बात अतिरिक्त मुख्य अभियंता ए के एस राठौड ने सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों के सम्मान में कही। सभी सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त हुए आर सी सक्सेना अधीक्षण अभियंता सिविल, एम पी मालवीय सहायक अभियंता ,रुपकुमार कवडकर,राजेन्द्र कुमार चौबे,यशवंतराव दोडके,लखनलाल पवार ,गणेशराव सराटकर,राजेन्द्र पाठक,कृष्ण राव झरबडे वरिष्ठ संयंत्र सहायक,नसरीन सिद्दीकी सहायक मानचित्रकार सिविल,एन आर साबले सिविल परिचारक को श्री ए के एस राठौड, एस एन सिंह, मनीष कुमार शर्मा,राजेश सहारिया ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री आर सी सक्सेना , श्री एम के राय कार्यपालन अभियंता मुख्यालय प्रवर्तन क्रमांक चार और आशाराम पवार वरिष्ठ सहायक सिंगाजी ताप विद्युत गृह ने सेवानिवृत्त के बाद समिती द्वारा दी जाने वाली सहयोग राशि पुन: समिती को समर्पित करने की सहमति दी। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि वर्तमान में पूरे मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में समिती काम कर रही है। समिती को वर्तमान में नियमित सदस्य के वेतन से अंशदान के रूप में 150/- रूपए प्राप्त हो रहे हैं। समिती नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान कर रही है।इस अवसर पर नरेश पनवार उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एंव प्रशासन,विवेक कोसे कार्यपालन अभियंता , योगेन्द्र ठाकुर सह-सचिव और गोपाल राम अरोरा कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!